‘विष्णु देव का यहां कोई सगा नहीं’, बस्तर सीट से नामांकन भरने के बाद क्या बोले लखमा?

ADVERTISEMENT

Kawasi Lakhma
बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा
social share
google news

Chhattisgarh Elections 2024- बस्तर में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने जगदलपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. लखमा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी प्रमुख दीपक बैज भी मौजूद रहे.

पहले चरण में 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल आज अपना नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में कोंटा से विधायक और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ शुभ मुहूर्त में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.

साय का कोई सगा नहीं, क्या बोले कवासी?

लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा ने इस दौरान कहा कि महेश कश्यप से कोई प्रभाव पड़ने वाला. मुख्यमंत्री विष्णु देव का यहां कोई सगा नहीं है इसलिए उनकी बस्तर में मौजूदगी से कोई फर्क नहीं पड़ता. बस्तर के लोग कवासी को जानते हैं कांग्रेस को जानते हैं और कांग्रेस पार्टी बस्तर से जीत रही है.

ADVERTISEMENT

बस्तर की सीट हम जीत रहे हैं: बैज

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि हम भाजपा से अधिक सीटें जीतने वाले हैं. बस्तर की सीट हम जीत रहे हैं. इसके अलावा 11 लोकसभा क्षेत्र में हम जाकर प्रत्याशियों का नामांकन भरवाएंगे और सभी सीटों पर जीतने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT