छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस ने की सात उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी, चार विधायकों का कटा टिकट
Chhattisgarh Elections 2023- कांग्रेस ने रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शेष सात सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. इस…
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Elections 2023- कांग्रेस ने रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शेष सात सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. इस लिस्ट में पार्टी के दो मौजूदा विधायकों को फिर से नामांकित किया गया और चार मौजूदा विधायकों को टिकट देने से इनकार कर दिया गया.इसके साथ ही सत्तारूढ़ दल ने राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राज्य में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
सात सीटों में से एक-एक सीट अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है. अन्य पांच सामान्य सीटों में से तीन पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस की तीसरी सूची में एक मौजूदा विधायक सहित चार महिला उम्मीदवार हैं.
ADVERTISEMENT
इन्हें मिला टिकट
मौजूदा विधायक अंबिका सिंह देव और कुलदीप जुनेजा को उनकी मौजूदा सीटों क्रमश: बैकुंठपुर और रायपुर उत्तर से मैदान में उतारा गया है. चार मौजूदा विधायकों की जगह जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है उनमें चतुरी नंद (सरायपाली-एससी), अंबिका मरकाम (सिवाहा), संदीप साहू (कसडोल) और रश्मि चंद्राकर (महासमुंद) शामिल हैं. पार्टी ने ओंकार साहू को धमतरी सीट से मैदान में उतारा है, जिसे वह 2018 के चुनाव में नहीं जीत सकी थी. इन पांचों उम्मीदवारों में पूर्व विधायक मरकाम को छोड़कर बाकी सभी नए चेहरे हैं.
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए शेष 7 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए हम तैयार… pic.twitter.com/No6fa54MBI— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 22, 2023
ADVERTISEMENT
क्या है समीकरण?
कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों में से 33 एसटी, 29 ओबीसी, 10 एससी और 15 सामान्य वर्ग से हैं, जबकि तीन अल्पसंख्यक हैं. पार्टी ने इस बार 71 मौजूदा कांग्रेस विधायकों में से 22 के टिकट काट दिए हैं. वहीं बीजेपी अब तक 86 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस ने 2018 के चुनावों में 68 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की और आराम से सरकार बनाई। भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई, जबकि जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः 5 और 2 सीटें मिलीं। कांग्रेस की मौजूदा ताकत 71 है. पार्टी नेताओं के मुताबिक, कांग्रेस ने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
ADVERTISEMENT
इसे भी पढ़ें- अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव जीतती है तो कौन बनेगा सीएम? क्या बोले बघेल
ADVERTISEMENT