छत्तीसगढ़ चुनाव: इंतजार खत्म! CM बघेल ने बताया कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Congress Candidates List for CG Elections- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी की जाएगी. बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को होंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “कल हमारी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी. दूसरे चरण के लिए एक और सूची बाद में जारी की जाएगी.”

राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह के खिलाफ पार्टी की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर, बघेल ने कहा कि पार्टी की सूची आने पर रणनीति के साथ-साथ उम्मीदवार के नाम का भी पता चल जाएगा.

ADVERTISEMENT

पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से कांग्रेस के पास 19 सीटें हैं (17 सीटें 2018 के चुनावों के दौरान जीती गईं और दो बाद में उपचुनावों में जीती गईं)। 2018 के चुनावों में, राजनांदगांव सीट सिंह ने जीती थी, जिन्होंने करुणा शुक्ला को 16,933 वोटों के अंतर से हराया था.

 

ADVERTISEMENT

अमित जोगी पर बोला हमला

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा अजीत जोगी द्वारा स्थापित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और कुछ अन्य छोटे संगठनों जैसी पार्टियों की उपस्थिति से लाभ उठाने की योजना बना रही है, बघेल ने कहा, “आपको क्रोनोलॉजी समझना होगा. एक तरफ अमित जोगी अदालत में मामला दायर करते हैं, दूसरी ओर उन्हें सुरक्षा मिलती है”.

ADVERTISEMENT

 

इन दलों को बताया बीजेपी की बी टीम

उन्होंने दावा किया, “जेसीसी (जे) और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन खत्म हो गया है. बीएसपी ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन किया है. बीएसपी बीजेपी की गोद में बैठी है. आम आदमी पार्टी भी (बीजेपी की) बी टीम है.” यहां वह कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है.”

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) में कांग्रेस की सहयोगी है.

बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग बुद्धिमान हैं और इस तरह के कदमों पर करीब से नजर रख रहे हैं. सीएम ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, ”भाजपा नहीं बल्कि सिंह और उनकी टीम चुनाव लड़ रही है. टिकट वितरण में रमन सिंह की भूमिका दिख रही है. लोग जागरूक हैं और 15 वर्षों तक राज्य को लूटने वालों के जाल में नहीं फंसेंगे.” सिंह 2003 से 2018 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बड़ा दांव: 40 नए चेहरों को मिलेगा मौका? 25 विधायकों का कट सकता है टिकट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT