CG Elections: उम्मीदवारों के ऐलान के बाद BJP के सामने नई चुनौती, इन नाराज नेताओं ने बढ़ाई मुसीबत
Chhattisgarh Elections 2023- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 90 में से 85 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए…
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Elections 2023- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 90 में से 85 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. लेकिन पार्टी को अब असंतोष, नाराजगी और बगावत से दो-चार होना पड़ रहा है. दरअसल, पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिलने की वजह से कई नेता नाराज चल रहे हैं. डोंगरगढ़, धरसींवा, तखतपुर, महासमुंद, बिंद्रानवागढ़, जगदलपुर, कोंटा और दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर कई नेताओं में नाराजगी साफ देखी जा सकती है. डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता ने तो शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन फॉर्म तक खरीद लिया.
भाजपा अब तक उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. इसमें पार्टी ने 85 नेताओं को टिकट दिया है. लेकिन इनमें से कई नेताओं के खिलाफ अब विरोध के स्वर फूटने लगे हैं. तो वहीं कई नेता खुद को उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से अंसतुष्ट हैं. कई नेताओं में नाराजगी की सुगबुगाहट भाजपा की दूसरी लिस्ट आने से पहले ही आ रही थी. दरअसल, संभावित उम्मीदवारों की सूची वायरल होते ही कई नेताओं ने अपनी आपत्ति जाहिर की थी. लेकिन पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा के बाद नाराज नेताओं का गुस्सा खुलकर या दबी जुबान में जाहिर होने लगा.
ADVERTISEMENT
राजेश श्यामकर ने लगाए कई आरोप
डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बागी नेता राजेश श्यामकर ने शुक्रवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन फॉर्म खरीदा है. साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर अह्वेलना करने का आरोप लगाया. राजनांदगांव जिला पंचायत के सदस्य श्यामकर ने कहा कि भाजपा हिंदुत्व विचारधारा के आधार पर चुनाव लड़ती है लेकिन डोंगरगढ़ में जिसे उम्मीदवार बनाया गया है वह हिंदू विरोधी है. उन्होंने भाजपा से बागी होकर अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. भाजपा ने डोंगरगढ़ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक विनोद खाण्डेकर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
श्यामकर ने कहा, “भाजपा हिंदुत्व विचारधारा के आधार पर चुनाव लड़ती है लेकिन डोंगरगढ़ में जिसे उम्मीदवार बनाया गया है वह हिंदू विरोधी है. उसे मां बम्लेश्वरी के जयकारे से परहेज है. इस संबंध में उसके वीडियो भी वायरल हुए हैं और कई स्थानों पर विरोध स्वरूप उनका पुतला भी जलाया गया है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यहां भी है नाराजगी
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता और पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा टिकट वितरण से नाराज हैं. हालांकि वह मीडिया के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं राजिम विधानसभा से रोहित साहू को उम्मीदवार बनाए जाने से स्थानीय स्तर पर पार्टी संगठन के लोग नाराज है. यहां तक कि प्रचार के दौरान भी पार्टी के लोग मदद नहीं कर रहे हैं. भाजपा की दूसरी सूची में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से उम्मीदवार गोर्वधन सिंग मांझी का भी विरोध देखा जा रहा है. दरअसल, पार्टी ने मौजूदा विधायक डमरूधर पुजारी का टिकट काटकर पूर्व संसदीय सचिव मांझी को अपना उम्मीदवार बनाया. इसका पार्टी का एक धड़ा विरोध कर रहा है. जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से संतोष बाफना भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. यहां से पार्टी ने किरण सिंह देव को टिकट दिया है. ऐसे में बाफना ने घोषणा कर दी है कि वह प्रत्याशी के लिए काम नहीं करेंगे. बाफना इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. दंतेवाड़ा क्षेत्र से भाजपा नेता ओजस्वी मंडावी भी असंतुष्ट हैं. यहां से पार्टी ने चेतराम अरामी को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा हालफिलहाल भाजपा में शामिल हुए धर्मजीत सिंह को तखतपुर से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर पार्टी नेताओं में अंसतोष का माहौल है. वहीं अभिनेता अनुज शर्मा को धरसींवा विधानसभा सीट से उतारने को लेकर भी भारी विरोध नजर आया था.
पार्टी के लिए बड़ी चुनौती
राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. 2018 के चुनावों में महज 15 सीटों पर सिमटने वाली भाजपा इस बार कांग्रेस से सत्ता छीनने के लिए एड़ी-चोटी एक कर रही है. इसके लिए पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है. लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता पार्टी के प्रदर्शन पर गहरा असर डाल सकते हैं. ऐसे में इनको साधने के लिए भाजपा क्या करती है यह देखने वाली बात होगी.
(इनपुट- राजनांदगांव से परमानंद रजक, गरियाबंद से राहुल ठाकुर, जगदलपुर से धर्मेंद्र महापात्र, महासमुंद से अरविंद यादव)
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव: भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, राजनांदगांव से रमन तो भरतपुर से रेणुका को टिकट, यहां देखें लिस्ट
ADVERTISEMENT