छत्तीसगढ़ चुनाव: पहले चरण में बंपर वोटिंग, फाइलन आकड़े देखकर हो जाएंगे हैरान
Voting Percentage in the first phase of Chhattisgarh Elections- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को 20 निर्वाचन क्षेत्रों में 78 प्रतिशत मतदान…
ADVERTISEMENT
Voting Percentage in the first phase of Chhattisgarh Elections- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को 20 निर्वाचन क्षेत्रों में 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यह 2018 के राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सीटों पर दर्ज किए गए मतदान प्रतिशत से थोड़ा अधिक है. उस दौरान 76.47 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. बता दें कि मंगलवार को नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों और दुर्ग संभाग के चार जिलों के 20 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए थे.
राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने देर शाम एक बयान में कहा, “छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 78 प्रतिशत मतदान हुआ.” उन्होंने कहा कि 2018 की तुलना में मतदान में कुल मिलाकर 1.53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
ADVERTISEMENT
बस्तर सीट पर रिकॉर्ड 84.67 प्रतिशत वोटिंग
अधिकारी ने कहा, “सबसे अधिक मतदान बस्तर सीट पर 84.67 प्रतिशत, डोगरगांव में 84.1 प्रतिशत, खैरागढ़ में 82.67 प्रतिशत, खुज्जी में 82.43 प्रतिशत, कोंडगांव में 82.37 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 81.93 प्रतिशत, केशकाल में 81.89 प्रतिशत, चित्रकोट में 81.76 प्रतिशत दर्ज किया गया. जबकि कवर्धा 81.24 प्रतिशत, कांकेर 81.14 प्रतिशत, भानुप्रतापपुर 81 प्रतिशत, अंतागढ़ 79.79 प्रतिशत, मोहला-मानपुर 79.38 प्रतिशत, राजनांदगांव 79.12 प्रतिशत, जगदलपुर 78.47 प्रतिशत, पंडरिया 75.27 प्रतिशत, नारायणपुर 75.06 प्रतिशत, दंतेवाड़ा 69.88 प्रतिशत, कोंटा 63.14 प्रतिशत और बीजापुर में 48.37 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई.
ADVERTISEMENT
पहले चरण में इन दिग्गजों की किस्मत सील
पहले चरण के मतदान ने राज्य कांग्रेस प्रमुख और बस्तर सांसद दीपक बैज, राज्य मंत्री कवासी लखमा, मोहन मरकाम और मोहम्मद अकबर, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और चार पूर्व राज्य मंत्रियों सहित 223 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य को सील कर दिया है. बीजेपी नेता रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ ओबीसी नेता गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है. शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
ADVERTISEMENT
इसे भी पढ़ें- ‘पहले चरण का एक्जिट पोल साहेब ने सुबह बता दिया’, छत्तीसगढ़ में ED रेड पर बघेल का तंज
ADVERTISEMENT