ED का बड़ा दावा- ‘सीएम भूपेश बघेल को महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर ने दिए 508 करोड़’

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को दावा किया कि फोरेंसिक विश्लेषण और ‘कैश कूरियर’ की ओर से दिए गए बयान से “चौंकाने वाले आरोप” सामने आए हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों ने अब तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और “ये” जांच का विषय हैं.”

कथित एजेंट असीम दास को एजेंसी ने 5.39 करोड़ रुपये नकद बरामद करने के बाद रायपुर में गिरफ्तार कर लिया है. उसे कथित तौर पर यूएई से ऐप प्रमोटरों द्वारा “विशेष रूप से, सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनाव खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने के लिए” भेजा गया था.

ईडी का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को विश्वसनीय इनपुट प्राप्त हुए और 2/11/2023 को छत्तीसगढ़ में एक सफल तलाशी अभियान चलाया, जिसमें चुनावी राज्य में 5.39 करोड़ रुपये नकद पकड़े गए.

ADVERTISEMENT

बता दें कि ईडी महादेव बुक ऑनलाइन बेटिंग एपीपी सिंडिकेट की जांच कर रही है, जिसमें इस सट्टेबाजी सिंडिकेट के प्रमोटर विदेश में बैठे हैं और अपने दोस्तों और सहयोगियों की मदद से भारत भर में हजारों पैनल चला रहे हैं. इसका प्रमोटर छत्तीसगढ़ से है और उन्होंने हजारों करोड़ रुपये अवैध तरीके से कमाए हैं.

ईडी ने पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 450 करोड़ रुपये से अधिक की अपराध आय जब्त कर ली है और 14 आरोपियों के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज की है.

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

असीम दास ने लिया बघेल का नाम

बयान के मुताबिक, 2.11.2023 को, ईडी को खुफिया जानकारी मिली कि 7 और 17 नवंबर, 2023 को होने वाले विधानसभा चुनावों के संबंध में महादेव ऐप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाया जा रहा है. ईडी ने होटल ट्राइटन और एक अन्य स्थान पर तलाशी ली. सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने के लिए विशेष रूप से संयुक्त अरब अमीरात से भेजे गए एक कैश कूरियर असीम दास को सफलतापूर्वक रोका गया. ईडी ने 5.39 करोड़ रुपये की नकद राशि (उनकी कार और उनके आवास से) बरामद की है.

ईडी का कहना है कि असीम दास ने स्वीकार किया है कि जब्त की गई धनराशि महादेव एपीपी प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता ‘बघेल’ को देने की व्यवस्था की गई थी. ईडी ने महादेव ऐप के कुछ बेनामी बैंक खातों का भी पता लगाया है जिनमें 15.59 करोड़ रुपये की शेष राशि फ्रीज कर दी गई है. ईडी ने असीम दास को गिरफ्तार कर लिया है.

 

भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये का हुआ है भुगतान?

असीम दास से पूछताछ और उसके पास से बरामद फोन की फोरेंसिक जांच से और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) द्वारा भेजे गए ईमेल की जांच से कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं, आरोप है कि महादेव ऐपप्रमोटर्स द्वारा अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किया जा चुका है. ये जांच का विषय हैं.

 

ईडी की हिरासत में दो आरोपी

आगे की जांच के दौरान ईडी ने पुलिस कांस्टेबल भीम यादव से भी पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया. ईडी की जांच से पता चला है कि पिछले 3 वर्षों में, भीम यादव ने अनधिकृत रूप से दुबई की यात्रा की थी, रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर से मुलाकात की थी. महादेव ऐप के भव्य समारोहों में भाग लिया था और उनकी यात्रा का खर्च आहूजा के मेसर्स रैपिड ट्रैवल्स द्वारा वहन किया गया था. वह छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों और राजनेताओं के लाभ के लिए महादेव ऐप प्रमोटरों से रिश्वत की रकम प्राप्त करने का माध्यम था.

दोनों आरोपी व्यक्तियों को माननीय पीएमएलए विशेष न्यायाधीश रायपुर के समक्ष पेश किया गया और ईडी ने उनकी चौंकाने वाली स्वीकारोक्ति की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करने और मनी लॉन्ड्रिंग के सबूतों का पता लगाने के लिए उनसे हिरासत में पूछताछ की मांग की है। न्यायालय ने उन्हें 7 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. आगे की जांच जारी है.

रमन सिंह ने बघेल को घेरा

पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, “राजा जब चोर हो जाता है तो जुए-सट्टे वालों से भी ₹508 करोड़ का कमीशन खाने लगता है. छत्तीसगढ़ की तिजोरी में डाका डाला वो क्या कम था कि प्रदेश के युवाओं को जुए-सट्टे की लत लगाने वालों से अपना हिस्सा भी बटोरने लगे दाऊ भूपेश बघेल. अब समझ आया कि आप ED से इतना क्यों डरते थे क्योंकि आप सिर्फ अपराधियों के संरक्षक नहीं बल्कि खुद में इस जुर्म में शामिल रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि आपने 5 सालों तक आरोप लगाये, एक भी सिद्ध नहीं कर पाए लेकिन आज अपने गिरेबान में झांक कर देखिये. ED ने आपके और सट्टा माफिया के बीच सांठ-गाँठ की पोल खोल दी है. 508 करोड़ रूपये की चोरी पकड़े जाने के बाद आपकी झुंझलाहट साफ़ दिखाई दे रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT