छत्तीसगढ़ में किस पार्टी की बन रही है सरकार? जानें फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान से किस दल को लगा झटका

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Phalodi Satta Bazar Prediction for Chhattisgarh- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Elections 2023) के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस (Congress) और मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं, वोटिंग के बाद लोगों के मन यह सवाल लगातार बना हुआ है कि आखिर छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बन रही है? राजस्थान के सट्टा बाजार फलोदी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार कांग्रेस की वापसी हो रही है. खबर में आगे जानिए किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है?

फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान के अनुसार, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बन सकती है. सट्टा बाजार के अनुसार, कांग्रेस को 52 से 55 सीट और भाजपा को 35 से 38 सीट मिलने की संभावना है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में जो भी पार्टी 90 में से 45 से अधिक सीट लाएगी, उसे सत्ता की चाबी मिलना तय है. ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार ने कांग्रेस को 52 से 55 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है, जिससे उसकी सत्ता में वापसी का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि छत्तीसगढ़ Tak सट्टा और सट्टा बाजार के अनुमान का समर्थन नहीं करता.

 

ADVERTISEMENT

दूसरे चरण में 70.59 प्रतिशत मतदान

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 70 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 70.59 प्रतिशत (अंतिम) मतदान दर्ज किया गया. भारी सुरक्षा के बीच हुई वोटिंग के दौरान राज्य के गरियाबंद जिले में नक्सलियों के किए गए विस्फोट में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का एक जवान शहीद हो गया. एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि 70 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्त हुआ, गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों को छोड़कर, जहां सुरक्षा कारणों से सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ.

90 सदस्यीय विधानसभा वाले नक्सल प्रभावित राज्य की 20 सीटों के लिए पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को हुआ था और इसमें 78 प्रतिशत की भारी वोटिंग हुई थी.

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

958 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद

22 जिलों की 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहे कुल 958 उम्मीदवारों – 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर – का राजनीतिक भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. 18,833 मतदान केंद्रों पर 1,63,14,479 मतदाता – 81,41,624 पुरुष, 81,72,171 महिलाएं और 684 तीसरे लिंग के मतदाता – अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे.


इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 76.31 फीसदी मतदान, 2018 के मुकाबले कम हुई वोटिंग; जानें क्या है इसका मतलब

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT