छत्तीसगढ़ चुनाव: ‘अकबर’ वाले बयान को लेकर CM हिमंत को EC का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
Chhattisgarh Elections 2023- चुनाव आयोग (EC) ने गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को पिछले हफ्ते विधानसभा…
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Elections 2023- चुनाव आयोग (EC) ने गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को पिछले हफ्ते विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के एकमात्र मुस्लिम मंत्री मोहम्मद अकबर (Mohammad Akbar) को निशाना बनाने वाली उनकी टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया.
चुनाव आयोग ने सरमा को 30 अक्टूबर शाम 5 बजे तक नोटिस का जवाब देने को कहा है. 18 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के कवर्धा में अपने भाषण के दौरान, सरमा ने अकबर पर विवादास्पद कटाक्ष करते हुए कहा था, “अगर अकबर को नहीं हटाया गया तो माता कौशल्या की भूमि अपवित्र हो जाएगी।”
उन्होंने कहा था, “अगर एक अकबर कहीं आता है तो 100 अकबरों को बुलाता है. इसलिए जितनी जल्दी हो सके उसे विदा करो, नहीं तो माता कौशल्या की धरती अपवित्र हो जाएगी.”
ADVERTISEMENT
माना जाता है कि भगवान राम की माता कौशल्या आधुनिक छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस ने की थी शिकायत
कांग्रेस ने कवर्धा से अपने उम्मीदवार अकबर के खिलाफ टिप्पणी के लिए बुधवार को सरमा के विरुद्ध निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनकी टिप्पणियों ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
ADVERTISEMENT
चुनाव आयोग ने क्या कहा?
सरमा को नोटिस जारी करते हुए, चुनाव पैनल ने उन्हें चुनाव संहिता के एक प्रावधान की याद दिलाई, जिसमें कहा गया है कि कोई भी पार्टी या उम्मीदवार किसी भी ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा जो मौजूदा मतभेदों को बढ़ा सकती है या आपसी नफरत पैदा कर सकती है या विभिन्न जातियों और समुदायों, धर्म या भाषा के बीच तनाव पैदा कर सकती है. 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों – 7 और 17 नवंबर को होंगे.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव: शाह और सरमा के किस बयान को लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस? जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT