छत्तीसगढ़ में गरीबों की सरकार है, अडानी की नहीं: राहुल गांधी
Rahul Gandhi in Chhattisgarh- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और…
ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi in Chhattisgarh- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक में गरीबों की सरकार है, अडानी की नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग अरबपतियों के लिए काम करते हैं. जबकि कांग्रेस छोटे व्यापारियों और किसानों के लिए काम करती है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर हैं. इस बार उन्होंने यहां युवाओं को संबोधित किया. नवा रायपुर में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के महासम्मेलन में शनिवार को गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.
राहुल गांधी ने कहा कि चाहे वह कर्नाटक की सरकार हो, छत्तीसगढ़ की हो या राजस्थान की सरकार हो आने वाले समय में मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी गरीबों की सरकार होगी. अडानी की सरकार नहीं होगी. मोदी सरकार कभी अडानी की जांच नहीं करवाएगी क्योंकि इससे अडानी को नहीं किसी और को नुकसान होगा.
राहुल ने कहा, “अडानी पर एक लेख प्रकाशित हुआ था और मैंने मोदी के साथ उनकी निकटता के बारे में बताया था और बताया था कि कैसे वह विदेशों में करोड़ों का पैसा उड़ाते हैं. शेयर बाजार में शेयर खरीदकर झूठी ट्रेडिंग की. उन्होंने आपके बुनियादी ढांचे, हवाई अड्डों और रेलवे को बर्बाद कर दिया. सब कुछ अडानी को सौंपा जा रहा है.” उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी दो तीन करोड़पतियों के लिए काम करते हैं.
ADVERTISEMENT
युवाओं से क्या बोले राहुल?
कांग्रेस नेता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ में बदलाव लाना है तो आपको आंदोलन का नेतृत्व करना होगा. राजीव युवा क्लब आपके लिए बनाया गया है. क्लब से 3 लाख युवाओं को जोड़ा गया है. ताकि आप सरकार चला सकें. ताकि हम आपके लिए राजनीतिक दरवाजे खोल सकें. ताकि कुछ ही सालों में कांग्रेस के विधायक आप में से निकल कर आएं.”
गांधी ने कहा कि सबसे बड़ा दानव है बेरोजगारी. हर जिले में बहुत सारे कौशल हैं, हालांकि छोटे व्यवसायों को मीडिया द्वारा समर्थित नहीं किया जाता है. उन्होंने बताया, “मैंने बघेल जी से कहा कि छोटे व्यवसाय करने वालों पर ध्यान दें. उनके लिए मार्केटिंग होनी चाहिए. उन्होंने इस पर काम भी शुरू कर दिया है. इससे लाखों युवाओं को फायदा होगा और उन्हें रोजगार मिलेगा.”
ADVERTISEMENT
गांधी ने कहा कि देश को युवाओं की जरूरत है. हिंसा रास्ता नहीं दिखा सकती. अर्थव्यवस्था में वृद्धि नहीं देखी जा सकती. प्रेम ही देश को एकजुट करने का एकमात्र तरीका है और इसी रास्ते से भारत प्रगति का गवाह बनता है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “आप पहले भारतीय हैं. और हमें एकजुट रहना चाहिए. भारत जोड़ो यात्रा का यही संदेश था. ये कांग्रेस का डीएनए है. हम सिर्फ किसानों, गरीबों के लिए हैं जबकि वे अमीरों के लिए काम करते हैं.”
‘कांग्रेस बीजेपी की तरह झूठे वादे नहीं करती’
गांधी ने कहा कि अगर आप सारे प्रदेशों को देखें और सवाल पूछें कि धान के लिए सबसे ज्यादा पैसा किस राज्य में मिलता है. जवाब होगा- छत्तीसगढ़. पीएम मोदी और बीजेपी के नेताओं ने यहां आकर कहा था कि कांग्रेस पार्टी ये वादा पूरा नहीं कर सकती है, लेकिन हमने करके दिखा दिया. कांग्रेस, बीजेपी की तरह झूठे वादे नहीं करती है.
‘आदिवासी युवाओं के भी सपने हों पूरे’
उन्होंने कहा, “आदिवासियों के लिए हमने पेशा कानून लाया.उनके अधिकारों की रक्षा की. इस देश की धरती के पहले मालिक आप थे. जल-जंगल-जमीन पर आपका हक बनता है. बीजेपी ने एक शब्द निकाला है वनवासी इसका अलग मतलब है. आदिवासी युवा जो सपने देखते हैं हम चाहते हैं वह पूरा हो.” उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “वे चाहते हैं कि आप जंगल में ही रहे. जंगल के बाहर न आए. उनका कहना है कि आप पहले हिंदुस्तान के मालिक नहीं थे. आप जंगल में ही रहें. लेकिन हम चाहते हैं कि आपको अपना पूरा हक मिले.”
“वे नफरत फैलाते हैं और हम जोड़ते हैं”
राहुल गांधी ने कहा, “वे आदिवासियों को अलग नाम दे देंगे. एक धर्म को दूसरे धर्म से और एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ा देंगे. ये नफरत फैलाते हैं. जबकि भारत जोड़ने के जरिए हमने सबको जोड़ने का काम किया. इस यात्रा के जरिए हमने लोगों को संदेश दिया कि पहले आप हिंदुस्तानी हैं. हम जोड़ते हैं. वे नफरत फैलाते हैं. हम किसानों के लिए और छोटे व्यापारियों के लिए काम करते हैं और वे दो तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं.”
‘बघेल सरकार ने किया अच्छा काम’
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ भारत का मध्य भाग है. आप केंद्रीय रेखा के साथ हैं. राज्य लॉजिस्टिक सेंटर बने. बंगाल एवं अन्य राज्यों से आने वाली प्रत्येक मालगाड़ी को छत्तीसगढ़ से होकर गुजरना चाहिए. इसे विश्व स्तर पर जोड़ा जाना चाहिए. उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बघेल सरकार ने अच्छा काम किया है. सभी कार्यकर्ता हमारी रीढ़ की हड्डी हैं.
क्या है राजीव युवा मितान क्लब?
बता दें कि इस साल के अंत तक प्रदेश में चुनाव होने के आसार हैं. ऐसे में राहुल गांधी के जरिए कांग्रेस युवाओं को साधने की कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि अब तक प्रदेश में 13 हजार 242 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जा चुके हैं. इसमें तीन लाख 22 हजार 770 युवा सदस्य के रूप में शामिल हो चुके हैं. इसका उद्देश्य रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना है. इसके लिए हर तिमाही शासन द्वारा ऐसे क्लबों को खेल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए 25 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसमें कम से कम 15 हजार रुपये व्यय का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाता है, वैसे ही अगली तिमाही के लिए राशि जारी कर दी जाती है.
इसे भी पढ़ें- गृहमंत्री शाह का कांग्रेस के खिलाफ आरोप-पत्र, सीएम बघेल पर बोला जमकर हमला
ADVERTISEMENT