30 टका-भूपेश कका, कटकी-बटकी की सरकार, तुष्टिकरण… जानें CM बघेल पर अमित शाह के 5 बड़े अटैक
Amit Shah’s attack on Bhupesh Baghel- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस अगले महीने विधानसभा चुनाव के बाद…
ADVERTISEMENT
Amit Shah’s attack on Bhupesh Baghel- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस अगले महीने विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में सत्ता में लौटती है तो वह वोट बैंक के लिए “तुष्टिकरण” की राजनीति करना जारी रखेगी. साथ ही शाह ने 30 टका-भूपेश कका, कटकी-बटकी की सरकार कहते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि पटवारी से लेकर सीएम तक का एक करप्शन चेन बना दिया है, जो दिल्ली तक जाता है. उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई तो हम भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूलेंगे और उन्हें उल्टा लटका दिया जाएगा.”
राजनांदगांव शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अविभाजित मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन के दौरान एक ‘बीमारू’ (पिछड़ा हुआ) राज्य बना हुआ था, लेकिन रमन सिंह के सत्ता में आने के 15 साल बाद (2003 में) यह एक विकसित राज्य बन गया.
शाह ने अप्रैल में बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला और लोगों से पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ फिर से सांप्रदायिक दंगों का केंद्र बने.
ADVERTISEMENT
यह रैली राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और तीन अन्य भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आयोजित की गई थी. विपक्षी भाजपा ने बिरनपुर दंगे में मारे गए भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान होना है.
ADVERTISEMENT
आरोप नंबर-1: तुष्टिकरण
मंच पर मौजूद ईश्वर साहू की ओर इशारा करते हुए शाह ने कहा कि वोट बैंक और तुष्टिकरण के लिए भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा, “हम भुनेश्वर साहू के हत्यारे को सजा दिलाएंगे. हमने उनके पिता को टिकट दिया है.”
ADVERTISEMENT
शाह ने कहा, “छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुनेश्वर साहू की लिंचिंग करवाकर हत्या करवा दी. भाजपा ने उनके पिता श्री ईश्वर साहू को टिकट देकर उनका मान बढाया.”
उन्होंने कहा, “क्या आप चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ एक बार फिर सांप्रदायिक दंगों का केंद्र बने? भुनेश्वर साहू को न्याय मिलना चाहिए या नहीं? अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आती है, तो वह तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति जारी रखेगी.”
आरोप नंबर-2: दिल्ली दरबार का ATM
शाह ने सीएम बघेल पर राज्य को दिल्ली दरबार के “एटीएम” में बदलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बनाकर रखा है. छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवा के अधिकार का पैसा, दलित युवा का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा के अधिकार का पैसा दिल्ली दरबार में जाता है.”
अमित शाह ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार में आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग समाज के लोग परेशान हैं. माता, बहने, युवा बेहाल हैं. सिर्फ गांधी परिवार ही खुशहाल है.
आरोप नंबर-3: घोटालों की सरकार
शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन के दौरान कई “घोटाले” हुए हैं. उन्होंने कहा, “घोटालों की इतनी बड़ी सूची मैंने अपने सार्वजनिक जीवन में कभी नहीं देखी.” उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने 550 करोड़ का कोयला परिवहन घोटाला, 5000 करोड़ का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना घोटाला, 1300 करोड़ का गौठान घोटाला, 600 करोड़ का पीडीएस घोटाला और 5000 करोड़ का महादेव सट्टा एप घोटाला किया है. शाह ने कहा कि अगर यहां भाजपा सरकार चुनकर आती है तो भ्रष्टाचार करने वालों से पाई-पाई वसूलेगी और उनको उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेगी.
आरोप नंबर-4: 30 टका-भूपेश कका और कटकी-बटकी की सरकार
कैंद्रीय मंत्री शाह ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने “30 टका, भूपेश कका” चलाने का काम छत्तीसगढ़ में किया है. शाह ने कहा कि इन्होंने पटवारी से लेकर मुख्यमंत्री तक का एक करप्शन चेन बना दिया है, जो दिल्ली तक जाता है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने पीएससी घोटाला कर बच्चों की नौकरियों में भी कटकी लेने का काम किया है. भूपेश बघेल सरकार कटकी और बटकी की सरकार है.
आरोप नंबर-5: वादों का क्या हुआ?
गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर भी सीएम बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “भूपेश बघेल क्या हुआ, महतारी के सम्मान निधि का? महिलाओं को 4 मुफ्त गैस सिलेंडर का? 50 हजार अतिरिक्त शिक्षक भर्ती का? 50% प्रापर्टी टैक्स कम करने का? बिजली बिल हाफ करने का? शराब बंदी का? जनता हिसाब मांग रही है.”
इसे भी पढ़ें- अमित शाह ने भूपेश सरकार पर लगाया भुवनेश्वर साहू की लिंचिंग का आरोप, जनता से की ये अपील
ADVERTISEMENT