छत्तीसगढ़ चुनाव: भड़के टीएस सिंहदेव, कहा- आरोप लगाने वाले से नहीं होगा समझौता; जानें किस पर साधा निशाना

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

TS Singh Deo News- छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Election) में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. अब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh deo) की नाराजगी सामने आई है. उन्होंने रविवार को बलरामपुर दौरे के दौरान अपनी ही पार्टी के एक विधायक पर परोक्ष रूप से जमकर हमला बोला. उन्होंने यहां तक कह दिया कि महाराज-महारानी (माता-पिता) को लेकर कोई कुछ भी खुले मंच पर बोलेगा इसे लेकर वे समझौता नहीं कर सकते.

अंबिकापुर के विधायक टी एस सिंह देव ने पहली बार खुले मंच से साल भर पहले अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह (Brihashpat Singh) के लगाए गए गंभीर आरोप पर बिना नाम लिए कहा कि महाराज महारानी ( माता-पिता ) को लेकर कोई कुछ भी खुले मंच पर बोलेगा इसे लेकर वे समझौता नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा,  “घर में जो बोलना है बोलिए, लेकिन मंच से दोनों के बारे में कुछ भी बोलेंगे तो मेरी तरफ से समझौता नहीं होगा. आज तक व्यक्तिगत तौर पर कई लोगों ने क्या किया, लेकिन मैनें कभी कुछ नहीं किया. मैनें उसे राजनीति के क्षेत्र में नहीं आने दिया. लेकिन आज एक ऐसी घटना घटी है, छत्तीसगढ़ में, जिसमें सीमा पार कर किसी ने मेरे उपर आरोप लगाया, जान के खतरे का आरोप लगाया. वहां समझाता नहीं हो सकता.”

ADVERTISEMENT

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, “आगे क्या होगा वह पब्लिक जाने, आगे क्या होगा यह पार्टी जाने. लेकिन मैं यह कभी नहीं भूल सकता कि किसी ने मुझ पर अपनी जान के खतरे को लेकर मेरे ऊपर गंभीर आरोप लगाया था.”

यहां देखें वीडियो-

Loading the player...

बृहस्पत सिंह पर क्यों भड़के सिंहदेव?

उप मुख्यमंत्री ने अपने बयान में भले ही किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका सीधा इशारा रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह की ही ओर था. दरअसल, बृहस्पत सिंह ने टीएस सिंहदेव पर जान से मारने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था. यह मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी उठा था. हालांकि बृहस्पत सिंह ने सिंहदेव से माफी मांग ली थी.

ADVERTISEMENT

क्या था पूरा मामला?

साल 2021 में 25 जुलाई को अंबिकापुर में विधायक बृहस्पत सिंह के काफिले के साथ आए वाहन में तोड़फोड़ की घटना हुई थी. इसे लेकर बृहस्पत सिंह ने दावा किया था यह हमला टीएस सिंहदेव के इशारे पर हुआ है. यहां तक कि बृहस्पत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आरोप लगाया था उनकी जान को खतरा है. उनके उपर हुए हमले के पीछे मंत्री टीएस सिंहदेव हैं. जब मामला विधानसभा पहुंचा तो सिंहदेव ने आरोपों पर सख्त नाराजगी जताई थी. इसके बाद विधानसभा में बृहस्पत सिंह ने आरोपों को लेकर माफी मांग ली थी.

ADVERTISEMENT

इसे भी पढ़ें- जन्मदिन से एक दिन पहले सीएम बघेल ने सिंहदेव के छुए पैर; क्या हैं मायने?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT