अमित जोगी ने दिया कांग्रेस को एक और झटका, गोरेलाल बर्मन ने थामा JCCJ का दामन
Chhattisgarh Elections 2023- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दलबदल का सिलसिला जारी है. अब पामगढ़ विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी और गायक गोरेलाल बर्मन (Gorelal…
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Elections 2023- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दलबदल का सिलसिला जारी है. अब पामगढ़ विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी और गायक गोरेलाल बर्मन (Gorelal Burman) ने शुक्रवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी का दामन थाम लिया है. अमित जोगी (Amit Jogi) ने उन्हें गमछा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया. ठीक विधानसभा चुनाव से पहले बर्मन का कांग्रेस का साथ छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. जबकि संकट से जूझ रही जेसीसीजे के लिए यह फायदेमंद साबित हो सकता है.
जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के लोकप्रिय नेता श्री गोरेलाल बर्मन जी आज कांग्रेस छोड़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) परिवार में शामिल हुए. ‘जोगी परिवार’ का सदस्य बनने पर मैं श्री गोरेलाल जी का हार्दिक स्वागत करता हूं. उनके पार्टी में आने से पामगढ़ विधानसभा में ‘जोगी लहर’ और मजबूत होगी और पामगढ़ में हमारी जीत निश्चित ही होगी.”
ADVERTISEMENT
पामगढ़ सीट से चुनाव लड़ेंगे बर्मन
कांग्रेस ने इस बार पामगढ़ से शेषराज हरबंस को चुनावी मैदान में उतारा है. लिहाजा टिकट कटने से बर्मन नाराज चल रहे थे.साल 2018 विधानसभा चुनाव में पामगढ़ प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन को हार का सामना करना पड़ा था. यहां से बसपा उम्मीदवार इंदु बंजारे ने जीत का का परचम लहराया था. अब जेसीसीजे ने बर्मन को पामगढ़ से उम्मीदवार बनाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जोगी बिगाड़ेंगे कांग्रेस का गणित?
अमित जोगी लगातार ऐसे नेताओं से संपर्क साध रहे हैं जो कांग्रेस से नाराज हैं. इससे एक दिन पहले कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद (Kismat Lal Nand), जिन्हें सत्तारूढ़ पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया उन्होंने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) में प्रवेश किया. वहीं महासमुंद नगर पालिका की अध्यक्ष राशि महिलांग और पार्टी की मुंगेली जिला इकाई के अध्यक्ष सागर सिंह बैस और कांग्रेस छोड़ कर जेसीसी (जे) में शामिल हो गए हैं. जेसीसी (जे) ने महासमुंद से महिलांग और लोरमी सीट से बैस को मैदान में उतारा है. ऐसे में अमित जोगी की यह रणनीति कांग्रेस के वोटबैंक के लिए खतरा साबित हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- सरायपाली में चमकेगी जोगी की ‘किस्मत’? कांग्रेस के सामने JCCJ ने खड़ी कर दी चुनौती!
ADVERTISEMENT