आप गारंटी कार्ड: केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता को दी ये 10 ‘गारंटी’, जानें क्या बोले दिल्ली CM
Chhattisgarh AAP Guarantee Card- आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों (Chhatisgarh Assembly Polls 2023) के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली…
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh AAP Guarantee Card- आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों (Chhatisgarh Assembly Polls 2023) के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कई महत्वपूर्ण चुनावी वादे किए हैं. शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंचे सीएम केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए “गारंटी कार्ड” (AAP Guarantee Card) जारी किया, जिसमें यह बताया गया कि राज्य में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी क्या-क्या लागू करेगी.
रायपुर में स्थानीय लोगों के साथ टाउनहॉल में चर्चा के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को भी दिल्ली-पंजाब की तरह सुविधाएं चाहिए. अपने चुनावी ऐलान में उन्होंने युवाओं, महिलाओं समेत बुजुर्गों का भी ध्यान रखा है. साथ ही बिजली, पानी आपूर्ति और स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर भी फोकस किया है.
केजरीवाल ने कहा कि यह झूठा संकल्प पत्र नहीं है. केजरीवाल मर जाएगा, कट जाएगा लेकिन सत्ता में आने पर इस गारंटी कार्ड में किए गए वादे को पूरा करेगा. केजरीवाल की गारंटी अलग है, बाकी पार्टियों की गारंटी अलग है. उन्होंने कहा, “आज मैं 10 गारंटी देकर जा रहा हूं.”
ADVERTISEMENT
आप नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टियां चुनाव से पहले घोषणापत्र जारी करती थी. एक पार्टी अगर एक लाख नौकरी लिखती थी तो दूसरी दो लाख लिख देती थी. फिर आप पार्टी आई, जो मैनिफेस्टो जारी नहीं करती, झूठे वादे नहीं करती. आप गारंटी देती है, जिसे पूरा भी करती है.
आप की गारंटी कार्ड में क्या है? जानें सीएम केजरीवाल ने क्या कहा…
-24 घंटे बिजली और सभी के लिए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली. नवंबर तक का बकाया बिल माफ.
ADVERTISEMENT
-दिल्ली की तर्ज पर निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा. निजी स्कूलों की स्कूल फीस की जांच की जाएगी. सभी सरकारी स्कूलों का विकास करेंगे.
ADVERTISEMENT
-दिल्ली की तर्ज पर निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा
– रोजगार की गारंटी. हर बेरोजगार के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे. जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक 3000/- रूपये बेरोजगारी भत्ता देंगे.
-18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1000/- रूपये की आर्थिक सहायता.
-दिल्ली की तर्ज पर बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना.
–ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी/सशस्त्र बल के शहीदों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा.
-संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जायेगा
-आखिरी गारंटी आदिवासी और किसानों के लिए है लेकिन इसके लिए दोबारा आउंगा और सभा करके किसानों और आदिवासियों की पर बात करेंगे.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए AAP का बड़ा दांव, ‘गारंटी कार्ड’ में होंगे ये 9 अहम वादे
ADVERTISEMENT