छत्तीसगढ़ चुनाव: कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट? 15 नामों पर हो गया है फैसला!

सुमी राजाप्पन

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

CG Elections 1st list of Congress candidates-  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) के लिए कांग्रेस (Congress) जल्द ही पहली लिस्ट जारी कर सकती है. इसे लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंक कमेटी की बैठकें भी हो रही हैं जिसमें प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया जा रहा है. ऐसे में इस बात पर सबकी नजर है कि आखिर सत्तारूढ़ पार्टी कब पहली लिस्ट जारी करेगी.

रायपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में पिछले दो दिनों से चली मैराथन बैठक के बाद कोई निर्णायक निर्णय नहीं निकल सका. हालांकि, 15 निर्विवाद सीटों पर ठोस निर्णय ले लिया गया है जहां कांग्रेस ने 2018 में जीत हासिल की थी. अब नाम कांग्रेस सीईसी समिति के पास जाएंगे जहां 6 सितंबर को अंतिम निर्णय लिया जाएगा और पहली सूची 6-8 तारीख के बीच जारी हो सकती है.

पहली सूची में सभी 15 निर्विवाद सीटें शामिल होंगी जहां ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया, अमरजीत सिंह जैसे कैबिनेट मंत्री चुनाव लड़ेंगे. इसमें पाटन की सीट भी शामिल होगी जहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुकाबला विजय बघेल से होगा.

ADVERTISEMENT

इसलिए 6 से 8 के बीच हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान

कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस 6 से 8 सितंबर के बीच लिस्ट जारी कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस 6 सितंबर को पहली लिस्ट का ऐलान कर सकती है. क्योंकि 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा की पहली सालगिरह है और 8 तारीख को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है. हालांकि माना ये भी जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे वाले दिन ही कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने कोई निश्चित तारीख बताया लेकिन सूची जल्द जारी होने की बैत कही.

ये 15 नाम फाइनल!

सूत्रों की माने तो कांग्रेस ने पहली लिस्ट के लिए करीब 15 नाम फाइनल कर लिए हैं जिनमें भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू जैसे बड़े नाम शामिल हैं. पहली लिस्ट में पाटन से भूपेश बघेल, अंबिकापुर से टीएस सिंह देव, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, साजा से रविंद्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, सीतापुर से अमरजीत भगत, अभनपुर से धनेंद्र साहू, डोंडीलोहारा से अनिला भेड़िया, आरंग से शिव डहरिया, कोंटा से कवासी लखमा, रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, कोंडागांव से मोहन मरकाम, राजिम से अमितेश शुक्ल, खरसिया से उमेश पटेल, सक्ति से चरणदास महंत जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

बड़े नाम पहले क्यों?

अटकलें लगाई जा रही हैं कि पहली लिस्ट में कांग्रेस करीब 25 नाम शुमार कर सकती है जिसमें सबसे पहले तो बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. इसके बाद उन सीटों पर नाम ऐलान होंगे जहां से केवल एक दावेदार ने आवेदन दिया है. सूत्रों के मुताबिक, रायपुर में दो दिन तक चली मैराथन बैठक के बाद इन नामों पर सहमति बन गई है. हालांकि, जल्द ही इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा. माना जा रहा है कि कांग्रेस किसी भी तरह के बगावत से बचने के लिए ऐसा कर रही है ताकि, द्वंद्व वाली सीटों में बागियों को बगावत के लिए वक्त ही न मिल सके.

ADVERTISEMENT

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव: इस विधानसभा सीट से कांग्रेस किसे बनाएगी अपना उम्मीदवार? जानें क्यों बन गई है बड़ी चुनौती

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT