Full History Of Satnami Community: हिंदू धर्म से अलग है सतनामी समाज? यहां जानें पूरा इतिहास

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ का सतनामी समाज इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, अमरगुफा और बलौदाबाजार मामले के बाद सतनामी समाज ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं होगी तो वे हिंदू समाज का परित्याग कर देंगे. इस बीच बहुत लोगों के मन में सतनामी समाज को जानने की दिलचस्पी बढ़ गई है. यहां जानें सतनामी समाज का पूरा इतिहास

social share
google news

Full History Of Satnami Community: छत्तीसगढ़ का सतनामी समाज इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, अमरगुफा और बलौदाबाजार मामले के बाद सतनामी समाज ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं होगी तो वे हिंदू समाज का परित्याग कर देंगे. इस बीच बहुत लोगों के मन में सतनामी समाज को जानने की दिलचस्पी बढ़ गई है. लिहाजा सतनामी समाज के प्रतिनिधि और छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य हेमचंद जांगड़े ने सतनामी समाज का पूरा इतिहास बताते हुए समाज के आक्रोशित होने की भी वजह बताई है. उन्होंने गुरुघासी दास (Sant Guru Ghasi Das) के स्थापित समाज की कई परंपराओं पर भी प्रकाश डाला है. साथ ही जैतखाम के महत्व पर भी चर्चा की है. उन्होंने बताया कि सतनामी समाज को क्या चाहिए....

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT