आज मैं छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनकर खुश हूं: रामेन डेका

ADVERTISEMENT

रामेन डेका ने बुधवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली.

social share
google news

Chhattisgarh New Governor: रामेन डेका ने बुधवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली.

असम से पूर्व लोकसभा सदस्य और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डेका ने विश्वभूषण हरिचंदन का स्थान लिया, जो फरवरी 2023 से इस पद पर थे.

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के प्रमुख रमेश सिन्हा ने डेका को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

शपथ ग्रहण के बाद क्या बोले राज्यपाल?

समारोह के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह राज्य और केंद्र सरकार के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाएंगे और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेंगे.

उन्होंने कहा, "आज मैं छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनकर खुश हूं. मैं देखूंगा कि छत्तीसगढ़ एक विकसित राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़े और इसके लिए मैं केंद्र और राज्य सरकार के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाऊंगा."

ADVERTISEMENT

डेका ने आगे कहा कि असम और छत्तीसगढ़ के बीच लंबे समय से संबंध हैं और यह आगे भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि वह दोनों राज्यों के बीच संबंधों को मजबूत करने का प्रयास करेंगे.

उन्होंने कहा, "हमारे (छत्तीसगढ़ और असम) सामने एक जैसी समस्याएं हैं. मैं पहले छत्तीसगढ़ की भू-राजनीतिक स्थिति, जनसांख्यिकी और भूगोल को समझने की कोशिश करूंगा, फिर विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त करूंगा."

साय-रमन भी रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, राज्य के मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ नौकरशाह मौजूद थे. असम से ताल्लुक रखने वाले 70 वर्षीय डेका दो बार (2009 और 2014 में) सांसद चुने गए और भारतीय जनता पार्टी की असम राज्य इकाई के अध्यक्ष भी रहे. वे भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT