लाइव
Opinion Poll 2024: तो छत्तीसगढ़ में नहीं खिल पाएंगे 11 कमल? सर्वे ने चौंकाया
INDIA TV CNX Opinion Poll: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर अटकलें और दावों का दौर जारी है. बीजेपी जहां छत्तीसगढ़ में 11 में से 11 सीटें जीतने का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतने की बात कह रही है. लेकिन ताजे ओपिनियन ने हैरान कर दिया है. जानें नए सर्वे में क्या संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 05:03 PM • 05 Mar 2024
Mood Of Thea Nation: इंडिया टुडे के सर्वे ने भी लगाया था यही अनुमान
Mood Of Thea Nation: छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं, इस बार प्रदेश में चुनावी मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. इंडिया टुडे और सी-वोटर्स के किए गए ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वेक्षण से भी पता चला था कि छत्तीसगढ़ में चुनावी रण काफी दिलचस्प होगा. सर्वे में किसे कितनी सीट? एनडीए: सर्वेक्षण के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में एनडीए को 10 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं INDIA गठबंधन को 1 सीट मिलने का अनुमान है. अन्य: अन्य दलों को 0 सीटें मिलने का अनुमान है. - 04:57 PM • 05 Mar 2024
Opinion Poll 2024: मौजूदा सीट भी गंवा देगी कांग्रेस?
Opinion Poll 2024: INDIA TV CNX Opinion Poll के अनुसार, आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है. फिलहाल कांग्रेस के पास दो लोकसभा की सीटें हैं. अगर सर्वे के अनुमान सही साबित होते हैं तब पार्टी एक सीट पर सिमट सकती है. - 04:55 PM • 05 Mar 2024
Opinion Poll 2024: बीजेपी को 10 सीट, कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान
Opinion Poll 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. दूसरी सूची आने वाली है और एनडीए गठबंधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 400 पार का नारा दे रहे हैं. इस बीच India TV-CNX का एक ओपिनियन पोल भी सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक सीट ही नसीब होगी और बीजेपी को 10 सीटें मिल जाएंगी. - 04:51 PM • 05 Mar 2024
Opinion Poll 2024: तो छत्तीसगढ़ में नहीं खिल पाएंगे 11 कमल? सर्वे ने चौंकाया
INDIA TV CNX Opinion Poll: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर अटकलें और दावों का दौर जारी है. बीजेपी जहां छत्तीसगढ़ में 11 में से 11 सीटें जीतने का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतने की बात कह रही है. लेकिन ताजे ओपिनियन ने हैरान कर दिया है. जानें नए सर्वे में क्या संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT