केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, जानें क्या हुई बात

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है. इन दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए सामने आई हैं. इस बात की चर्चाएं हैं कि मुलाकात तो हुई पर बात क्या हुई? अब डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है कि आखिर क्या बात हुई और इस मुलाकात का अजेंडा क्या था.

टिएस सिंहदेव ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘गतदिवस, दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मुलाकात कर अंबिकापुर और बिलासपुर के एअरपोर्ट के सम्बन्ध में विशेष चर्चा की. सरगुजा के दरिमा में स्थित मां महामाया एअरपोर्ट के लिए इससे पूर्व डीजीसीए (DGCA) द्वारा 67 बिंदुओं के मापदंड पूरा करने का निर्देश दिया गया था और इस पर कार्रवाई लगभग पूर्ण है जिसके पश्चात निरीक्षण होना है.’

डिप्टी सीएम ने आगे लिखा, ‘माननीय केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मंत्रालय में यह रिपोर्ट प्रस्तुत होने एवं उसके निराकरण पश्चात हवाई अड्डे के लाइसेंस के निरीक्षण और कमर्शियल फ्लाइट सेवा की कार्यवाही पूरी कर दी जाएगी. इसके साथ ही अम्बिकापुर को रायपुर, बनारस, रांची और दिल्ली से सीधी विमान सेवाएं देने का भी आग्रह किया.

ADVERTISEMENT

‘टीएस सिंहदेव ने ट्वीट में आगे बताया कि, ‘बिलासपुर एअरपोर्ट के संबंध में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में सेना को दी गई ज़मीन को वापस लेकर बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार में इस्तेमाल करने की चर्चा की गई थी. माननीय मंत्री जी से बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार परियोजना में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया. मुझे भरोसा है कि राज्य और केंद्र के समन्वय से प्रदेश के इन दोनो एयरपोर्ट के कार्य शीघ्र ही पूरे होंगे.’

 

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT