मां को याद कर भावुक हुए सीएम भूपेश बघेल, भर आया गला तो कही ये बात
सख्त मिजाज राजनेता भी कोमल दिल वाला हो सकता है. इसी की बानगी दिखी सोमवार को जब सीएम भूपेश बघेल अपनी मां को याद कर…
ADVERTISEMENT
सख्त मिजाज राजनेता भी कोमल दिल वाला हो सकता है. इसी की बानगी दिखी सोमवार को जब सीएम भूपेश बघेल अपनी मां को याद कर भावुक हो गए. उनका गला तक रुंध आया. वह जब कुछ बोल नहीं पाए, तो उपस्थित लोगों से इस बात के लिए क्षमा याचना भी की. असल में सोमवार को सीएम भूपेश बघेल बालोद जिले में पहुंचे थे.
सीएम ने यहां के भरदा (टटेंगा) गांव में “स्वर्गीय माता बिंदेश्वरी बघेल पार्क” का लोकार्पण किया. साथ ही, माता जी की प्रतिमा का अनावरण किया. सीएम ने माता बिंदेश्वरी पार्क के सौंदर्यीकरण और पार्क में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपये की घोषणा की.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा खरखरा नदी से मेन रोड टटेंगा तक के लिए 03.50 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 65 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा भी हुई. साथ ही, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टटेंगा को भी उन्नत बनाने का ऐलान किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इसी दौरान भावुक हुए सीएम भूपेश बघेल
कार्यक्रम के दौरान अपनी मां को याद कर सीएम भूपेश बघेल भावुक हो गए. बार-बार बोलने की हिम्मत जुटाने का प्रयास किया पर आंखें नम और गला भर आ रहा था. ऐसे में सीएम बघेल ने जनता से क्षमा मांगते हुए कहा मां के लिए बोलना चाहता हूं पर आवाज नहीं निकल पा रही, मैं क्षमा चाहता हूं .
ADVERTISEMENT