रायपुर: अतिथि शिक्षकों ने किया ‘अर्धनग्न प्रदर्शन’; जानिए, भूपेश सरकार के खिलाफ क्यों खोला मोर्चा

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Chhattisgarh Vidya Mitan Protest- छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे विभिन्न कर्मचारी संगठनों की ओर से प्रदर्शनों-धरनों के जरिए अपनी मांग रखने की कवायदों में भी तेजी देखी जा रही है. अब राजधानी रायपुर में विद्या मितान राज्य अतिथि शिक्षक कल्याण संघ (Vidya Mitan protest) ने भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को अतिथि शिक्षकों (Chhattisgarh Guest Teachers Protest) ने अपनी मांगों को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. वे राज्य सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे 15 अगस्त तक पूरी नहीं होती है तो उनका आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है.कर्मचारियों ने बताया कि मौजूदा कांग्रेस सरकार उनके साथ वादाखिलाफी कर रही है.

अर्धनग्न प्रदर्शन क्यों?

एक कर्मचारी ने बताया, पहले कांग्रेस यही कहती रहती थी कि उनकी सरकार बनी तो 10 दिनों में नियमित करेंगे. लेकिन अब तक वादा पूरा नहीं होने की वजह से कर्मचारी परेशान हैं, कई बार विभागों में जानकारी मांगी गईं लेकिन हमेशा की तरह नियमितीकरण अटका ही हुआ है. लिहाजा विद्या मितान अतिथि शिक्षक संघ ने अर्धनग्न प्रदर्शन करने का निर्णय लिया.

ADVERTISEMENT

‘15 अगस्त को करें ऐलान नहीं तो….’

प्रदर्शन स्थल पर मौजूद एक कर्माचारी ने कहा कि सरकार कह रही है कि अपने घोषणा पत्र में उन्होंने 36 में से 34 वादे पूरे कर दिए हैं, तो फिर विद्या मितानों को लेकर किया गया वादा क्यों पूरा नहीं किए. आज पांच साल बीतने की कगार पर है सरकार कब अपना वादा पूरा करेगी? उन्होंने कहा, “हमें द्रवित होकर, दुखी होकर अर्धनग्न प्रदर्शन करना पड़ा. हम सरकार से निवेदन कर रहे हैं कि जिस तरह 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली थी उसी तरह 15 अगस्त को हमें भी आजादी प्रदान कीजिए.”

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,  “अभी हम लोग सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर सरकार 15 अगस्त तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तब हम लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे.”

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT