Chhattisgarh Road Accident: बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, 20 घायल
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के कठिया गांव के पास रविवार देर रात बोलेरो-पिकअप की टक्कर की वजह से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है.
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Road Accident- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के कठिया गांव के पास रविवार देर रात बोलेरो-पिकअप की टक्कर की वजह से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
इस हादसे में कई लोगों की हालत गंभीर है. ज्यादातर घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. ज्यादातर घायलों को जिला हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ को रायपुर एम्स में रेफर किया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिरैया गांव के पास बोलेरो-पिकअप से टकराई. पथर्रा गांव से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने तिरैया गए हुए थे. देर रात तिरैया से वापस गांव लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 30 कठिया के पास सड़क में डस्ट से भरे खड़े माजदा वाहन में पिकअप बोलेरो टकरा गई.
ADVERTISEMENT
ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई. घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल व पास के सिंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जिसमें से चार गंभीर रूप से घायलों को तत्काल रायपुर रिफर कर दिया गया.
सभी एक ही गांव के रहने वाले
हादसे की जानकारी मिलते ही देर रात बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा एसपी एसपी रामकृष्ण साहू समेत जिला अस्पताल पहुंचे. वहीं स्थानीय विधायक दीपेश साहू ने भी देर रात अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना. बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बताया कि सभी एक ही ग्राम पथर्रा के हैं जो पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे सभी आपस में एक ही परिवार के लोग हैं. घायलों के बेहतर इलाज के लिए रायपुर एम्स में भी भेजा गया है.
ADVERTISEMENT
प्रदेश में हो रही कई घटनाएं
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसे से ना जाने कितने परिवार तबाह हो रहे है. बीते दिनों भी दुर्ग जिले के कुम्हारी में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की जान जा चुकी है. एक बार फिर से बेमेतरा में सड़क हादसा कई परिवारों पर कहर बनकर टूट गया है.
ADVERTISEMENT
घायलों के नाम
(1) कु. निशा यादव पिता जफला यादव बालिका उम्र 12 साल
(2) श्री मति मालती यादव पति विश्राम साहू महिला उम्र 38वर्ष
(3) डिंपल पति राजेश साहू उम्र बालिका 13वर्ष
(4)कविता पति तिजराम साहू महिला 40वर्ष
(5)सुकिया बाई पति रमेश देवांगन महिला 40वर्ष
(6)दुखिया बाई पति रामनाथ यादव महिला 45वर्ष
(7)हेमलता साहू पिता डुलेस्वर साहू बालिका 14वर्ष
(8) कु रेणुका साहू पति राजेंद्र साहू बालिका 14वर्ष
(9)उर्मिला बाई पति सुशील साहू महिला उम्र 50वर्ष
(10) उषा साहू पति संजय साहू महिला उम्र42वर्ष
(11) प्रेमु साहू पिता भीखम साहू पुरुष 36वर्ष
(12) लोकेश साहू पुरुष 20 वर्ष
(13) सुनीता साहू महिला 50 वर्ष
(14) रत्ना साहू महिला 50 वर्ष
(15) पूर्णिमा साहू बालिका 8वर्ष
(16) दीपिका साहू बालिका 12 वर्ष
(17) लोकपाल साहू बालक 12 वर्ष
,(18) पुन्नी यादव महिला 60 वर्ष
(19) अहिल्या बाई महिला 55 साल
(20) रामेश्वरी साहू महिला 28 वर्ष
(21) सोनबती महिला 60 वर्ष
(22) उनकुमारी महिला 55 वर्ष
(23 )उनकुवार महिला 50 वर्ष
मृतकों के नाम
(1) भूरी निषाद महिला 50 वर्ष
(2) नीरा साहू महिला 55 वर्ष
(3) गीता साहू महिला 60 वर्ष
(4) अग्निया साहू पति हगरु साहू महिला 60 वर्ष
(5) मधु साहू पिता दिलीप साहू बालिका 5 वर्ष
(6) खुशबू साहू पति दिलीप साहू महिला 39 वर्ष
(7) रिकेश निषाद बालक 6 वर्ष
(8) ट्विंकल निषाद बालिका 6 वर्ष
ADVERTISEMENT