स्वामी आत्मानंद स्कूल बनेंगे पीएमश्री,भूपेश बघेल ने कहा- डटकर करेंगे विरोध

ADVERTISEMENT

Atmanand School Chhattisgarh
Atmanand School Chhattisgarh
social share
google news

Chhattisgarh News: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना के तहत बने स्कूलों के नाम बदलने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस बदलाव के तहत आत्मानंद स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत संचालित किया जाएगा.पिछली सरकार में जिन स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा चुका है उसके अलावा बाकी का काम अब पीएमश्री योजना के तहत किया जाएगा.इन स्कूलों को सीधे केंद्र सरकार से फंड दिया जाएगा. लेकिन इसे लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शासन द्वारा गुपचुप तरीके से प्रदेश के स्वामी आत्मानंद स्कूलों को “पीएमश्री” में बदलने की कवायद चल रही है. 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- शासन द्वारा गुपचुप तरीके से प्रदेश के स्वामी आत्मानंद स्कूलों को “पीएम श्री” में बदलने की कवायद चल रही है.छत्तीसगढ़ में जन्मे एक संत और आध्यात्मिक व्यक्ति के नाम को भी ये हटाना चाहते हैं, इससे इनकी नियत ज़ाहिर होती है.सभी जनप्रितिनिधियों से अपील है कि इसका डटकर विरोध करें, छत्तीसगढ़ की पहचान को गुलाम होने से रोकें.

दीपक बैज ने भी बोला हमला

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी  X पर पोस्ट करते हुए लिखा- स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम बदल कर पीएम श्री करना छत्तीसगढ़ के साधु संतो का अपमान है. स्वामी आत्मानंद छत्तीसगढ़ की धरोहर हैं भाजपा सरकार के इस कदम का कांग्रेस पार्टी कड़ा विरोध करती है.पहले तो स्वामी आत्मानंद स्कूलों को बंद करने का षड़यंत्र किया गया, बंद करने से होने वाले जन विरोध के भय से नाम बदल रहे.

ADVERTISEMENT

बीजेपी ने दिया जवाब

हालांकि इसे  लेकर बीजेपी का पलटवार भी सामने आ गया है. भारतीय जनता पार्टी ने कहा नाम बदलना और उस स्कूल में किसी योजना को लागू करना जमीन आसमान का अंतर है.पीएम श्री योजना से आत्मानंद स्कूल संसाधनों से लैस और पढ़ाई और अन्य एक्टिविटीज को प्रोन्नत किया जाएगा,जैसे राज्य सरकार की स्कूलों में केंद्र की योजना लागू होता है.

2020 में शुरू हुई थी योजना

बता दें,2020 में  भूपेश सरकार ने प्रदेश के स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए   आत्मानंद स्कूल योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में 847 आत्मानंद स्कूल खोले गए थे.कांग्रेस सरकार ने इस योजना का खूब प्रचार-प्रसार किया था.लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद से ही चर्चा थी कि इस आत्मानंद स्कूल योजना का नाम बदला जा सकता है. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT