Narayanpur Naxal Encounter: नारायणपुर में 8 नक्सली ढेर, दो दिनों से मुठभेड़ जारी

ADVERTISEMENT

पुलिस-नक्सल एनकाउंटर
पुलिस-नक्सल एनकाउंटर
social share
google news

Narayanpur Naxal Encounter:नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार को  सुरक्षाबल के जवानों ने एक बड़े ऑपरेशन में 8 नक्सलियों को मार गिराया है.  वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ है और दो जवानों के घायल होने की खबर है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह उस वक्त मुठभेड़ शुरू हो गई,  जब चार जिलों - नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव के सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

4 दिनों से चल रहा था संयुक्त ऑपरेशन

दरअसल, अबूझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामडता इलाके में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान पुलिस ने लांच किया था. इस ऑपरेशन में नारायणपुर, कोण्डागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं वाहिनी के लगभग 900 से ज्यादा जवान शामिल हैं. बता दें कि इस इलाके में पिछले 2 दिनों से पुलिस और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ हो रही है. 4 दिनों से फोर्स अबूझमाड़ के घनघोर जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है.

ADVERTISEMENT

अभी जारी है मुठभेड़

यह मुठभेड़ पिछले दो दिनों से जारी है. सुरक्षाबल की टीम नक्सलियों के साथ डटकर मुकाबला कर रही है. इससे जवानों को बड़ी सफलता मिलने की संभावना जताई जा रही है. यह मुठभेड़ अभी भी जारी है. 8 नक्सलियों की मौत का यह आकंड़ा और बढ़ सकता है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT