छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 6 नक्सली ढेर, मरने वालों में 2 महिला नक्सलाइट भी शामिल

धर्मेन्द्र महापात्र

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ में छह नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ में छह नक्सली मारे गए
social share
google news

Chhattisgarh Naxal encounter- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत छह नक्सली मारे गये. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. बता दें कि बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में स्थित है, जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा.

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी गांव के पास तालपेरु नदी के किनारे स्थित वन क्षेत्र में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

माओवादियों के पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ( पीएलजीए) प्लाटून नं. 10 के साथ यह मुठभेड़ हुई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

आईजी ने कहा, "गोलीबारी रुकने के बाद मौके से दो महिलाओं समेत छह नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए."

अधिकारी ने पहले कहा था कि मृत नक्सलियों में केवल एक महिला शामिल है.  उन्होंने बताया कि मृत नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

ADVERTISEMENT

कई नक्सली घायल

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की खबर है और इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

ADVERTISEMENT

 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT