लाइव
Chhattisgarh budget 2024 Update: साय सरकार का पहला बजट सत्र, इन मुद्दों पर रहेगा जोर
Chattisgarh budget 2024 Update: छत्तीसगढ़ सरकार का बजट 9 फरवरी को पेश होगा. जबकि विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शुरू होगा. रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पत्रकार वार्ता को विधानसभा में संबोधित करते हुए 5 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:29 PM • 04 Feb 2024
Chhattisgarh budget 2024 Update: बजट में मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए होगा प्रावधान
Chhattisgarh budget 2024 Update: विष्णु देव साय सरकार का पहला बजट सत्र 5 फ़रवरी से शुरू होगा. 9 फ़रवरी को दोपहर १२.३० बजे छत्तीसगढ़ का बजट पेश होगा. बजट में मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए होगा प्रावधान. किसान, महतारी वंदन योजना, राम लला दर्शन योजना, पीएम आवास योजना के लिए बजट में होगा प्रावधान. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी. कल निधन उल्लेख के बाद राज्यपाल का होगा अभिभाषण २३ और २४ के लिए तीसरा अनुपूरक बजट भी होगा पेश. बजट सत्र के लिये अब तक 2171 सवाल लगाये गये है. एक मार्च तक चलने वाले सत्र में 20 बैठकें होंगी. - 04:26 PM • 04 Feb 2024
Chhattisgarh budget 2024 Update: साय सरकार का पहला बजट 9 फरवरी दोपहर 12:30 बजे होगा पेश
Chhattisgarh budget 2024 Update: विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट 9 फ़रवरी दोपहर 12:30 बजे होगा पेश. वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगे बजट पेश. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी. - 04:23 PM • 04 Feb 2024
Chhattisgarh budget 2024 Update: बजट सत्र में हंगामे के आसार, मार्च तक चलेगा सत्र
Chhattisgarh budget 2024 Update: छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरु होगा पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी अपनी तैयारी में जुटे हैं सरकार की ओर से बजट पेश किये जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं सभी विधायकों द्वारा सवाल लगाने का सिलसिला भी जारी है. इस विधानसभा सत्र के दौरान जमकर हंगामे के आसार हैं. छठवीं विधानसभा के पहला बजट सत्र 05 फरवरी से 05 मार्च तक चलेगा. - 04:23 PM • 04 Feb 2024
Chhattisgarh budget 2024 Update: सीएम साय पेश नहीं करेंगे बजट
Chhattisgarh budget 2024 Update: 20 साल बाद सीएम पेश नहीं करेंगे बजट. छत्तीसगढ़ विधानसभा में कल साय सरकार का पहला बजट पूर्व आईएएस और रायगढ़ विधायक व वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे. यह 18 साल बाद दूसरा मौका होगा जब प्रदेश के सीएम बजट पेश नहीं करेंगे. क्योंकि 20 साल से रमन सरकार (15 साल) और भूपेश सरकार (5 साल) के समय वित्त विभाग का प्रभार मुख्यमंत्री अपने पास ही रखते आये हैं. इससे पहले साल 2000 से 2003 तक अजीत जोगी सरकार में वित्त मंत्री के रूप में कोरिया के रामचंद्र सिंहदेव ने बजट पेश किया था. - 04:18 PM • 04 Feb 2024
Chhattisgarh budget 2024 Update: साय सरकार का पहला बजट सत्र, इन मुद्दों पर रहेगा जोर
Chhattisgarh budget 2024 Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पत्रकार वार्ता को विधानसभा में संबोधित करते हुए 5 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, इस विधानसभा में 20 बैठक के होगी विधानसभा सत्र का पहला दिन राज्यपाल की अभिभाषण से शुरू होगा, साथ में साय सरकार को लेकर कहा हमें पूरा विश्वास है कि बजट में हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ निकलेंगे और प्रदेश विकास की गति की ओर ले जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT