बेरोजगारी भत्ता योजना: सीएम बघेल ने 1.22 लाख हितग्राहियों के खाते में डाली 31.71 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि, जानें अहम बातें
Chhattisgarh Berojgari Bhatta- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता योजना (Chhattisgarh Unemployment Allowance Scheme) के…
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Berojgari Bhatta- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता योजना (Chhattisgarh Unemployment Allowance Scheme) के तहत चौथी किश्त के रूप में राज्य के 01 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों को 31 करोड़ 71 लाख रूपए की राशि सीधे उनके अकाउंट में अंतरित की. बेरोजगारी भत्ता की अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह की चार किश्तों को मिलाकर हितग्राहियों के खाते में अब तक 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है. आज अंतरित की गई राशि में अप्रैल माह के शेष 147 लाभार्थियों को चार महीने और मई माह के शेष 373 लाभार्थियों को तीन माह का और जून माह के शेष 3028 लाभार्थियों को दो माह का बेरोजगारी भत्ता (Berojgari Bhatta) जारी किया गया.
इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि राज्य में युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और लगातार युवाओं को नौकरियां भी मिल रही है. आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं. उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. जैसे-जैसे युवा प्रशिक्षित होंगे, उन्हें कौशल अनुरूप रोजगार से जोड़ने का कार्य भी चलता रहेगा. सीएम ने बताया कि पिछली सरकार ने 13-14 वर्षों में 98 करोड़ रूपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में बांटे थे. हमने चार माह में ही 112 करोड़ से अधिक की राशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में वितरित की है.
बघेल ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 36 आईटीआई के आधुनिकरण के लिए 1188.36 करोड़ परियोजना के लिए एमओयू भी किया गया है. जिससे युवाओं को 06 नवीन तकनीकी ट्रेड के साथ ही 23 शॉट टर्म कोर्स में ट्रेनिंग दी जाएगी. इससे करीब प्रति वर्ष 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इन युवाओं को विभिन्न उद्योगों में नियोजित कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी तरक्की के राह में आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसलिए हमने बेरोजगारी भत्ता देने और पीएससी व व्यापम की प्रतियोगी परीक्षाओं में शुल्क माफ कर उन्हें बड़ी राहत देने का काम किया है.
ADVERTISEMENT
युवाओं की चिंता हुई दूर
सीएम बघेल (Bhupesh Baghel) ने आगे कहा कि पहले गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय युवा इसी सोच मंप कई परीक्षाओं का फार्म नहीं भर पाते थे कि आवेदन के लिए शुल्क जमा करना पड़ेगा, मगर अब उनकी यह चिंता दूर हो गई है. उन्होंने कहा कि हमने देश के युवाओं से सीधे संवाद करने की शुरूआत की है. प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए युवाओं का साथ जरूरी है. युवा अपने प्रदेश को आगे बढ़ाने को लेकर क्या सोच रखते हैं, इस पहल से उनके विचारों को जानने का मौका मिल रहा है.
41 हजार शासकीय पदों पर चल रही है भर्तियां
सीएम बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 41 हजार शासकीय पदों पर भर्तियां चल रही है. हमने युवाओं से जो बात कही थी उसे पूरा किया है. भर्तियों पर लगी रोक हटते ही हमने सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापन निकाल दिए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT