बस्तर: अब नक्सलियों के खिलाफ जवानों का ऑपरेशन मानसून, जानें अहम बातें

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

बस्तर में इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ मानसून ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं. इसमें जवानों को लगातार सफलता भी मिल रही है. 1 जून से ऑपरेशन मानसून की शुरुआत की गई. दरअसल, बस्तर में पिछले 3 सालों में ऑपरेशन मानसून को सफलता मिल रही है. ऐसे में इस साल भी नक्सलियों के खिलाफ बस्तर पुलिस ऑपरेशन मानसून चला रही है.

बरसात के कारण जवान उफनती नदी नाले पहाड़ सहित घने जंगलों को पार कर नक्सलियों की मांद में घुस रहे हैं.जवान ग्रामीणों को नदी भी पार करा रहे हैं.ऑपरेशन मे जवान नक्सलियों के कई ठिकानों में दबिश दे चुंकें है.

ऑपरेशन मानसून बस्तर जिले के साथ दंतेवाड़ा ,बीजापुर नारायणपुर सहित अन्य जिलों में  जंगल,पहाड़ों और उफनती नदी पार कर तेज कर दिया गया हैं. संभाग के दंतेवाड़ा सुकमा और बीजापुर जिले के पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. इन्हीं जिलों में डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान उफनती नदी को पार कर नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान चला रहे हैं.

ADVERTISEMENT

विपरीत परिस्थितियों में जवानों को आधुनिक हथियारों से लैस कर तैनात कर ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं. लगातार फ़ोर्स के मूवमेंट को देखते हुए नक्सली भी अपना ठिकाना बदल रहे है. हालांकि उनके ठिकानों तक पहुंचने के लिए जवानों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. नदी-नाले पार कर कोर एरिया में फ़ोर्स जा रही हैं.

पिछले कुछ सालों में मानसून में ही पुलिस को ज्यादा कामयाबी मिली थी और इस बार भी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान- ऑपरेशन मानसून चला रही हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि पिछले 3 सालों में बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है . इसके लिये जवानों को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT