महादेव ऐप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, सौरभ चंद्राकर के 6 करीबियों के घर दी दबिश

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Mahadev Betting App Case- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को  महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप कारोबार से जुड़े मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) के 6 करीबियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. दुर्ग जिले के भिलाई-तीन और नेहरू नगर से लेकर राजनांदगांव जिले तक महादेव ऑनलाइन सट्टा से जुड़े आरोपियों के घरों पर सुबह-सुबह ईडी टीम ने दबिश दी. इस मामले में लगभग आधा दर्जन लोगों के घरों पर केंद्रीय एजेंसी तलाशी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम नेहरू नगर स्थित दीपक सावलानी, चरोदा के पदुम नगर में सुरेश धिंगानी, वैशाली नगर में भारत रमानी, गिरीश सावलानी, सुंदर नगर के सुरेश कुकरेजा, दुल्हेराजा के मालिक सुदामा और राजनांदगांव में सौरभ जायसवाल के यहां पहुंची.

आज सुबह 7 बजे ईडी के तीन अफसरों की टीम दीपक सावलानी के नेहरू नगर स्थित आवास पहुंचीं. दीपक सावलानी नगर निगम भिलाई और रिसाली क्षेत्र के गार्डन में कुर्सियां और झूले की सप्लाई करते हैं. इसके अलावा निगम के ठेकेदार सावलानी की इलेक्ट्रॉनिक शॉप भी है.

ADVERTISEMENT

 

जयदीप बनकर दुबई गया था दीपक?

सूत्रों के मुताबिक, ईडी को जानकारी मिली है कि महादेव बुक के संचालक का पार्टनर बनकर दीपक सावलानी ने नेहरू नगर चौक पर ग्रैंड ढिल्लन होटल के बाजू में चौपाटी खोला था. इसके अलावा सावलानी पहले सौरभ चंद्राकर की जूस फेक्ट्री में पार्टनर भी रहा है. पिछले साल ही दीपक ने अपना नाम बदलकर जयदीप किया और नये नाम से पासपोर्ट बनवाकर दुबई गया था.

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

यहां भी पहुंची ईडी की टीम

आज सुबह 7 बजे ही बिजनेसमैन सुरेश धींगनी के भी 6 ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी. ईडी की अलग-अलग टीम चरोदा, भिलाई, वैशाली नगर, दुर्ग और राजनांदगांव में छापेमारी की है.

 

क्या है मामला?

महादेव ऐप (Mahadev App) पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल जैसे विभिन्न लाइव गेम में अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करता है. इसने भारत में विभिन्न चुनावों पर दांव लगाने की भी अनुमति दी. वहीं मनी लॉन्ड्रिंग का मामला छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश (विशाखापत्तनम) और कुछ अन्य राज्य पुलिस इकाइयों की ओर उस ऐप के खिलाफ दर्ज की गई कई एफआईआर से उपजा है. इसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार कार्रवाई कर रहा है. वहीं ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने फरवरी 2023 में अपनी शादी भिलाई लड़की से दुबई में शादी की. इस भव्य शादी में 24 से ज्यादा बॉलीवुड हस्तियां मुंबई से दुबई पहुंची थीं. ईडी का आरोप है कि इस शादी में उसने लगभग 200 करोड़ से भी ज्यादा रुपए खर्च किए थे.

 

महादेव ऐप पर जमकर सियासत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा इसे बड़ा मुद्दा बना रही है. अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरते रहे हैं. हालांकि सीएम बघेल का कहना है कि उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की है, जबकि केंद्र इसके मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पा रही है. हाल ही में ईडी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की थी. ईडी का आरोप है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने इस ऐप को संरक्षण दिया. जबकि कांग्रेस सरकार का कहना है कि ईडी भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है और राजनीतिक प्रतिशोध की वजह से ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं. पिछले दिनों भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि इसका प्रमोटर सीएम का करीबी है. इस पर बघेल ने पलटवार करते हुए कई सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा, “अरे भैया महादेव ऐप के बारे में बोलना है तो पहले अपनी ईडी से तो पूछ लो कि जांच किसने शुरू की.” उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज करके जांच शुरु की. सौ से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया. इसी के आधार पर ईडी ने मामला दर्ज किया. सीएम ने कहा, “और अब आप हमसे ही सवाल पूछ रहे हैं?”

इसे भी पढ़ें- महादेव ऐप को लेकर भिड़े बघेल-रविशंकर, CM ने लगाई सवालों की झड़ी, कहा- पहले इसका जवाब दो

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT