Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होगी वोटिंग, जानें किस क्षेत्र में कब होगा मतदान

ChhattisgarhTak

16 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 16 2024 6:05 PM)

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. पूरे देशभर में 7 फेज में चुनाव होंगे. वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां की 11 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग होगी.

follow google news

Lok Sabha Election 2024:  चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. पूरे देशभर में 7 फेज में चुनाव होंगे. वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां की 11 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग होगी. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण, 26 अप्रैल को दूसरा चरण और 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा.

पहले फेज मे सिर्फ बस्तर सीट में वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 26 अप्रैल को 3 सीट पर राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग होगी. वहीं तीसरे और आखिरी फेज 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान किया जाएगा.

लोकसभा चुनाव के लिहाज से अगर देखा जाए तो छत्तीसगढ़ प्रमुख राज्यों में से एक माना जाता है. सत्ता परिवर्तन के बाद अब यहां बीजेपी की सरकार है. राज्य की 11 सीटों में से 4 सीटें एसटी (ST) उम्मीदवारों के लिए, 1 सीट एससी (SC) उम्मीदवार के लिए आरक्षित है.

वर्तमान में 9 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है और 2 सीटें कांग्रेस के पास है. बीजेपी इस बार 11 की 11 सीटें जीतने का दावा कर रही है.वहीं कांग्रेस का कहना है कि वो इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी. 

    follow google newsfollow whatsapp