CG Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) बीजेपी को घेरने लगातार हमलावार है. राजनांदगांव सीट में बघेल की एंट्री के साथ ही यहां आर-पार की लड़ाई देखने को मिल रही है. बघेल लोकसभा चुनाव मे सांय- सांय के जुमले से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर लगातार हमला कर रहे है. वहीं प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) भी मोदी की गारंटी से सांय सांय काम होने का दावा कर रहे है. बघेल पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में किए गए कार्य और योजनाओं को बंद करने को लेकर कहा कि जो योजनाएं हमारे समय से चल रही थीं वह सब बंद हो रही है. राजीव युवा क्लब मितान बंद हो गया सांय-सांय, गोबर खरीदी बंद हो गई सांय-सांय.. बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो गया सांय- सांय.. बघेल का दावा है कि भाजपा ने जो बात कही कि हम 18 लाख आवास देंगे, किसी को मिला नहीं है. उज्जवला गैस की बात आपने कही थी 500 रुपए में देने की किसी को नहीं मिला है.
ADVERTISEMENT
मोदी की हर गारंटी को सांय सांय पूरा कर रहे
बघेल के सांय सांय योजनाओं को बंद होने के आरोपों पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी राजनांदगांव में बड़ा दावा कर दिया. सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार मोदी की हर गारंटी को सांय सांय पूरा कर रही है. साय ने मंच से ही लोगों से पूछ दिया सब काम सांय सांय हो रहा है ना..
राजनांदगांव के रण में बघेल की परीक्षा
किसी भी चुनाव में राजनीतिक दलो के बीच आरोप- प्रत्यारोप कोई नई बात नही है. हर बार कोई न कोई मुद्दा उछालकर विपक्ष जहां सरकार को घेरने का प्रयास करती है वही सरकार पलटवार करने नही चूक रही है. वैसे भी राजनांदगांव लोकसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनावी मैदान मे उतरने से यह सीट हाई प्रोफाईल सीट हो गई है. ऐसे में कांग्रेस- बीजेपी दोनों ही सांय-सांय से अपनी चुनावी नैय्या पार लगाने की जुगत में लगे हुए है.
राजनांदगांव से परमानंद रजक की रिपोर्ट, छत्तीसगढ़ तक
ADVERTISEMENT