CG Lok Sabha Election: राशन कटौती को लेकर BJP सरकार पर बिफरे भूपेश बघेल, लगाया गंभीर आरोप

ChhattisgarhTak

17 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 17 2024 8:24 PM)

भूपेश बघेल ने कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं को 1000 रुपए तो दे रही है, लेकिन बदले में 20 चावल की कटौती कर रही है.

follow google news

CG Lok Sabha Election: राशन कटौती को लेकर एक बार फिर से पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं को 1000 रुपए तो दे रही है, लेकिन बदले में 20 चावल की कटौती कर रही है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- भाजपा महतारी वंदन योजना के तहत माताओं बहनों को ₹1,000 देकर, राशन काटने में जुट गई है, नए राशनकार्ड इसलिए नहीं बांटे जा रहे क्योंकि ये बातें साफ तौर पर उसमें लिखी हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने सभा में क्या कुछ कहा सुनिए.

    follow google newsfollow whatsapp