लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बस्तर के बीजापुर में पुलिस ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. यहां पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान ने एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान 9 नक्सलियों को मार गिराया. बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में इस कार्रवाई को अब तक की बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. मुठभेड़ सुबह करीब छह बजे गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेंड्रा गांव के पास एक जंगल में हुई. मुठभेड में जहां 9 नक्सली मारे गए, वहीं पुलिस अधिकारियों ने इस मुठभेड़ ने कई नक्सलियों के घायल होने का दावा भी किया है. इस मुठभेड़ में जवानों ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए 9 नक्सलियों को मार गिराया. घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
नक्सलियों से चर्चा के हमेशा तैयार- गृहमंत्री
ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और इसके विशिष्ट कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) से संबंधित कर्मी शामिल थे. मुठभेड़ के दौरान पुलिस जवानों ने नक्सलियों के पास से एक लाइट मशीन गन और अन्य हथियार बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि मारे गए सभी नक्सली माओवादी संगठन के पीएलजीए के सदस्य हैं, जिनकी गिनती बड़े कैडर के नक्सलियों में होती है. वहीं डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने कहा कि नक्सलियों से चर्चा के लिए सरकार हमेशा तैयार हैं. गांव-गांव बिजली, पानी, सड़क ना पहुंचे, आखिर वे क्या चाहते हैं
बस्तर में शांतिपूर्ण चुनाव कराना चुनौती
बता दें लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही बस्तर सीट में 19 अप्रैल को मतदान होना है. इस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए लोकसभा क्षेत्र के सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में जवानों को तैनात किया गया है. IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि इस घटना के साथ, इस साल अब तक बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में 37 नक्सली मारे गए हैं. भीषण गर्मी के मौसम में भी लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. चुनाव के पहले नक्सली चुनाव से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए लगातार अंदरूनी इलाकों में अपना ठिकाना बदल रहे हैं. ऐसे में पुलिस के लिए बस्तर में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.
बीजापुर से रंजन दास, धर्मेंद्र महापात्रा की रिपोर्ट
ADVERTISEMENT