छत्तीसगढ़ के दिग्गज आदिवासी नेता मोहन मरकाम ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. राजभवन में राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT
बता दें कि बुधवार रात कांग्रेस ने मोहन मरकाम की जगह युवा आदिवासी नेता और बस्तर से सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही कोंडागांव सीट से विधायक मरकाम को मंत्री बनाने की चर्चा शुरू हो गई थी. वहीं शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद यह माना जा रहा है कि अब मरकाम को शिक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया जा सकता है.
करीब चार सालों तक पीसीसी प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने वाले मोहन मरकाम ने साल 1990 में महेंद्र कर्मा की उपस्थिति में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ली थी. उन्हें साल 2008 में पहली बार कांग्रेस ने कोंडागांव विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने भाजपा की तत्कालीन मंत्री लता उसेंडी को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि मरकाम को महज 2771 मतों से हार का सामना करना पड़ा था. साल 2013 के चुनाव में भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें चुनावी मैदान में उतारा. इस चुनाव में भी उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई. लेकिन साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी को निराश नहीं किया. उन्होंने भाजपा की- उम्मीदवार लता उसेंडी को भारी मतों के अंतर से मात दी.
ADVERTISEMENT