Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार सुबह कथित तौर पर नक्सलियों के एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से विस्फोट हो गया, जिसके बाद सुकमा पुलिस ने यह जानकारी दी है कि इस ब्लास्ट में 2 महिलाएं घायल हो गईं है.
ADVERTISEMENT
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण जी चव्हाण ने बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के सुदूर भीमपुरम गांव में हुई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नक्सलियों का आईईडी गांव के एक घर में रखा गया था और इसमें विस्फोट हो गया. जिससे 2 महिलाएं घायल हो गईं.
चव्हाण ने बताया कि घायल महिलाओं में से एक की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया और महिलाओं को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
ADVERTISEMENT