पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए. इस दौरान पीएम मोदी ने रायपुर में 7000 करोड़ रुपये से अधिक की आठ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की ओर से खास भेंट भी दी गई.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि पीएम मोदी विशेष विमान से सुबह लगभग साढ़े दस बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. सीएम भूपेश बघेल भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे थे. भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘माता कौशल्या की धरती, प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करता हूं.’
पीएम मोदी को सीएम ने दिया ये गिफ्ट
रायपुर में कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी को सीएम भूपेश बघेल की ओर से खास गिफ्ट और भेंट दी गई. सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा भेंट किया. इसके अलावा पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ के कारीगरों द्वारा तैयार स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को मिलेट्स (श्री अन्न) की टोकरी भी भेंट की.
ADVERTISEMENT