सतनामी समाज का आंदोलन होगा और तेज, चंद्रशेखर की सभा का हुआ बड़ा असर?

ChhattisgarhTak

05 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 5 2024 12:24 PM)

आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की छत्तीसगढ़ में सभा के बाद क्या सतनामी समाज का आंदोलन और तेज हो जाएगा. उनके छत्तीसगढ़ आने का राजनीतिक असर क्या होगा? देखें यह चर्चा-

follow google news

Balodabazar Case: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) ने गुरुवार को दावा किया कि पिछले महीने छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार शहर में हुई आगजनी की घटना के सिलसिले में सतनामी समुदाय (Satnami Samaj) के लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने इस हिंसा की सीबीआई जांच की मांग की.

आजाद रायपुर पहुंचे और राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर घटना का संज्ञान लेने और इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का आग्रह किया. वहीं इसके बाद वे भटगांव के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने सतनामी समाज की एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाज के इंसाफ के लिए आंदोलन करने की बात कही. लिहाजा अब सवाल उठता है कि चंद्रशेखर की इस सभा के बाद क्या सतनामी समाज का आंदोलन और तेज हो जाएगा. उनके छत्तीसगढ़ आने का राजनीतिक असर क्या होगा? देखें यह चर्चा-

    follow google newsfollow whatsapp