TS Singh Deo: सिंहदेव ने गडकरी को लिखी चिट्ठी, मंत्री ने दिया ये जवाब

: छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखी है.

follow google news

TS Singh Deo: छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखी है.

 

टीएस सिंहदेव ने एक्स पर पोस्ट किया, माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी का पत्राचार के माध्यम से टोल नाकों और टैक्स के कारण आम जन को होती परेशानी की ओर ध्यान आकर्षित किया.  राजमार्ग पर लंबी दूरियों में बड़ा टैक्स देना, हर छोटी दूरी में टोल नाकों का होना और निरंतर सफर करने वाले यात्रियों को बार बार टोल टैक्स चुकाने के कारण यात्रियों में असंतोष और आक्रोश है. उनसे इन समस्याओं के समाधान का आग्रह किया जिसके उत्तर में माननीय मंत्री महोदय का उत्तर प्राप्त हुआ.”

 

देखें पूरी रिपोर्ट-

 

    follow google newsfollow whatsapp