Mood of the Nation 2024: अगर आज चुनाव हुए तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों को झटका लग सकता है. यह अनुमान है मूड ऑफ द नेशन के ताजा सर्वे का. सर्वे के नतीजे बेहद चौंकाने वाले है. मूड ऑफ द नेशन यानी देश का मिजाज में आपको पता चलेगा कि अगर आज चुनाव हुए तो कौन सी पार्टी बाजी मार सकती है और किस दल को घाटा उठाना पड़ सकते है. MOTN के ताजा सर्वे में सीटों, वोट शेयर का भी अनुमान लगाया गया है. लिहाजा दिल थाम कर बैठिए, और पढ़िए ये पूरी रिपोर्ट...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT