MMS कांड: राजेश मूणत का नाम लेकर भड़क गए देवेंद्र यादव, विजय शर्मा को दी चेतावनी

बलौदा बाजार मामला और एमएमएस कांड को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर उबाल नजर आ रहा है. दोनों मामले में नोटिस मिलने के बाद भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने अब सीधा गृहमंत्री विजय शर्मा पर पर हमला बोला है.

follow google news

Devendra Yadav MMS:  बलौदा बाजार मामला और एमएमएस कांड को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर उबाल नजर आ रहा है. दोनों मामले में नोटिस मिलने के बाद भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने अब सीधा गृहमंत्री विजय शर्मा पर पर हमला बोला है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यादव ने एक बयान साझा करते हुए लिखा कि जांच के नाम पर धमकाना बंद करें.

उन्होंने कहा कि जब राजेश मूणत के प्रकरण में CBI जांच की जा सकती है तो देवेंद्र यादव के प्रकरण पर CBI जांच क्यों नहीं? भाजपा सरकार का यह कैसा दोहरा चरित्र? आप दिग्भ्रमित करना और डराना बंद करें. देवेंद्र यादव डरने वाला नहीं है.

गृहमंत्री डराने का काम करते हैं

कांग्रेस नेता ने एक और एक्स पोस्ट में अपने गुस्से का इजहार किया. उन्होंने लिखा, कभी EOW का नोटिस भेजते हैं, कभी भिलाई थाना तो बलौदा बाजार से नोटिस आता है आज आपके थाने में आकर खड़ा हूं जो पूछना है पूछिए. गृहमंत्री मुद्दों की बात नहीं करते केवल लोगों को डराने का काम करते हैं, जितने जुल्म करना है करिए जनता की बात रखने से मुझे नहीं रोक सकते.

 

दूल्हा कौन और बराती कौन?’

देवेंद्र यादव ने ना सिर्फ गृहमंत्री पर निशाना साधा बल्कि पूरी सरकार और प्रशासन को भी सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने लिखा कि पहले तय कर लीजिए दूल्हा कौन और बराती कौन.. पहले अपने पांव जमा लीजिए यहां प्रशासन भी कन्फ्यूज है कि हाई कमान कौन? कुर्सी की चारों टांग चार नेता मिलकर खींच रहे हैं पता नहीं कब टूट जाए. आपके इस खींचतान से जनता त्रस्त है.

बता दें कि विधायक देवेंद्र यादव सोमवार को MMS कांड के मामले में अपना बयान दर्ज कराने भिलाई नगर थाना पहुंचे थे. इस दौरान सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ उनका यह वार उनके गुस्से की बानगी पेश करता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी के दिग्गज उन पर कैसे पलटवार करते हैं.

 

    follow google newsfollow whatsapp