Deepak Baij Interview: कांग्रेस की हार से लेकर सतनामी समाज के आंदोलन तक, बैज ने किए कई दावे

मनीष शरण

30 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 30 2024 5:10 PM)

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस में बदलाव, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार, बलौदाबाजार हिंसा और संतनामी समाज के आंदोलन को लेकर कई अहम दावे किए हैं. देखें छत्तीसगढ़ Tak से उनकी ये खास बातचीत-

follow google news

Deepak Baij Interview: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने कांग्रेस में बदलाव, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार, बलौदाबाजार हिंसा और संतनामी समाज के आंदोलन को लेकर कई अहम दावे किए हैं. देखें छत्तीसगढ़ Tak से उनकी ये खास बातचीत-

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस वक्त उनका कुछ बोलना ठीक नहीं होगा. उन्होंने सवाल उठाया कि बलौदा बाजार के हिंसक घटना में नागपुर से 300 लोग आए थे, वे कौन थे?

कांग्रेस के भीतर अपनी काबिलियत को लेकर उठ रहे सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया.

वहीं बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार फेल हो रही है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि गृह मंत्री विजय शर्मा इसके लिए जिम्मेदार हैं.

उन्होंने दावा किया कि नक्सल समस्या को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में बड़ा मतभेद है.

    follow google newsfollow whatsapp