Devendra Yadav News: सोमवार को बिलासपुर में राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने के लिए बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने चारों तरफ बैनर,पोस्टर और झंडा लगा दिए. इनमें से कुछ बैनर पोस्टर और झंडे सरकारी संपत्तियों पर भी लगाए गए थे. इसे जिला निर्वाचन के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी देखते ही देखते हैं काफी सारे बैनर पोस्टर और झंडा हटा दिए गए. इसी बीच कांग्रेस के फायर ब्रांड नेताओं में से एक देवेंद्र यादव वहां पहुंच गए और उन्होंने पुलिस वालों के साथ कर्मचारियों के साथ बहस शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस से भी भिड़ गए देवेंद्र
बहस के दौरान देवेंद्र यादव ने हाथ जोड़कर विनती की और बैनर पोस्टर न हटाने की मांग की. लेकिन अधिकारियों ने कहा कि सरकारी संपत्ति पर राजनीतिक दलों के द्वारा बैनर पोस्टर या झण्डा लगाना गलत है.यह अचार संहिता का उल्लंघन भी है. लिहाजा उन्हें कार्रवाई करनी ही होगी. इस पर देवेंद्र यादव को गुस्सा आ गया और उन्होंने पहले तो जमकर बहस की और फिर मौजूद पुलिस वालों को सलाह देते हुए नजर आए कि इस कार्रवाई का विरोध करेंगे, फिर चाहे तो पुलिस उन पर एफआईआर दर्ज कर सकती है.
देवेंद्र यादव का मौके पर मौजूद पुलिस के साथ बहस का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान जहां देवेंद्र यादव ने झंडा और बैनर पोस्टर को हटाए जाने का विरोध किया.ऐसे में इस पूरे मामले में बिलासपुर के सकरी थाने में FIR दर्ज कर ली गई है. हालांकि पुलिस ने देवेंद्र यादव के खिलाफ नहीं बल्कि अज्ञात कांग्रेसी नेता के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसने पोस्टर्स और बैनर्स सरकारी संपत्ति पर लगाया था.
ADVERTISEMENT