छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन स्पीकर रमन सिंह का सख्त अंदाज देखने को मिला.मनेंद्रगढ़ विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके दिवंगत विजय सिंह के निधन की जानकारी विधानसभा सचिवालय को नहीं देने पर उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की स्थिति है ! यह आपत्तिजनक है और अनुचित है.शासन को निर्देश दिया जाता है कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें और आवश्यक निर्देश जारी करें, यह उचित नहीं है.
ADVERTISEMENT
17 जुलाई को मनेंद्रगढ़ विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके विजय सिंह का निधन हो गया था. 22 जुलाई को मानसून सत्र शुरू हुआ. इस दिन बाकी दिवंगत नेताओं का तो जिक्र हुआ, लेकिन विजय सिंह को लेकर कोई बात नहीं हुई. ऐसे में सत्र के आखिरी दिन उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई. इस पर अजय चंद्रकार ने कहा कि यह गंभीर घटना है, इस पर विधानसभा अध्यक्ष को संज्ञान लेना चाहिए. उनके बाद नेता प्रतिपक्ष ने भी कहा कि ये बहुत बड़ी त्रूटी है. देखें पूरा वीडियो.
ADVERTISEMENT