Chhattisgarh Patwari Protest: 5 हजार पटवारियों ने बढ़ाई साय सरकार की मुश्किलें, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे

ChhattisgarhTak

09 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 9 2024 6:58 PM)

Chhattisgarh Patwari Protest: प्रदेशभर के पांच हजार से ज्यादा पटवारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोेल दिया है. 8 जुलाई से कामकाज बंद कर पटवारी धरने पर बैठ गए हैं.

follow google news

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में साय सरकार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. पांच हजार पटवारी 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने सरकार के सामने 31 सूत्रीय मांगें रखी हैं. उनकी मांग है कि सरकार ऑनलाइन काम करने के लिए सुविधा उपलब्ध कराए. दरअसल, पटवारी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि उन्हें कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर और इंटरनेट की सुविधा दी जाए. पटवारियों ने किसानों के लिए सॉफ्टवेयर में सुधार करने को कहा था. सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बताया था और कार्रवाई करने को कहा था.पटवारियों ने राजस्व सचिव को ज्ञापन सौंपा था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब देखने वाली बात होगी कि सरकार इनकी मांगें पूरी करती है या नहीं.

    follow google newsfollow whatsapp