Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस सत्ता पक्ष बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है,लेकिन बालोद जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक और वर्तमान MLA संगीता सिन्हा के पति भैय्याराम सिन्हा एक के बाद विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं.पहले भाजपा महिला पार्षद से मारपीट का मामला और अब एक आदिवासी पत्रकार को अगवा कर मारपीट करने का आरोप उनपर लगा है.गुरुर थाने में पीड़ित पत्रकार विनोद नेताम ने शिकायत दर्ज करवाई है और बताया कि भैयाराम सिन्हा के कुछ लोगों ने उन्हें पहले अगवा किया, फिर विधायक कार्यालय ले जाकर उनके साथ जमकर मारपीट की.पुलिस ने मामले में पूर्व विधायक भैय्याराम सिन्हा समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR तो दर्ज कर ली, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो हुई है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, ये पूरा मामला 12 जुलाई को हुई घटना से जुड़ा है, जहां गुरुर नगर में प्रशासन द्वारा 43 निर्माणाधीन कांप्लेक्स को अवैध बताकर बुलडोजर से तोड़ा जा रहा था, इस दौरान कुछ महिलाओं ने भाजपा की महिला पार्षद को घर से निकालकर मारपीट की थी.इसी मामले में पूर्व विधायक भैय्याराम सिन्हा पर भी महिला पार्षद से मारपीट का केस दर्ज हुआ था.
वहीं घटना के दौरान महिला पार्षद को घर से बाहर खींचकर निकालने वाली प्रेरण साहू ने भी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. उनका आरोप था कि घटना वाले दिन बीजेपी पार्षद के दामाद ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. पहले तो पुलिस ने महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिसके बाद कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा पांच घंटे तक थाने में धरने पर बैठ गई..जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया.लेकिन एक दिन बाद अब प्रेरणा साहू ने पार्षद के दामाद के खिलाफ केस वापस ले लिया है.
पीड़ित विनोद नेताम ने बताया कि उन्होंने इसी मसले को अपने वेबसाइट पर छापा था, जिससे नाराज होकर संगीता सिन्हा के पति और पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा के लोगों ने उससे मारपीट की..यहां तक कि उनके बीवी- बच्चों को भी धमकी दी गई..
विधायक ने किया अपने पति का बचाव
बता दें एक हफ्ते पहले ही भाजपा महिला पार्षद से पिटाई के मामले में पूर्व विधायक भैय्याराम सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज हुआ था और अब उनके खिलाफ दूसरी FIR दर्ज हो गई है....ऐसे में कांग्रेसी विधायक संगीता सिन्हा अपने पति के बचाव में उतर आईं.विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है, इन सबके पीछे बीजेपी का हाथ है.
भाजपा ने घटना को शर्मसार करने वाला बताया
इस पूरे मामले में अब बीजेपी कांग्रेस विधायक पर हमलावर है.भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशवंत जैन ने कहा कि ये घटना बालोद विधानसभा को शर्मसार करने वाली घटना है फिलहाल विधायक संगीता सिन्हा के खिलाफ बीजेपी को अच्छा मुद्दा मिल गया है.देखने वाली बात होगी कि इस मामले में आगे क्या नया मोड़ आता है.
बालोद से किशोर साहू की रिपोर्ट
ADVERTISEMENT