छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और मध्य प्रदेश के अपने समकक्ष मोहन यादव से मुलाकात की.
ADVERTISEMENT
साय अपनी पत्नी के साथ भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी मुलाकात की.
यह मुलाकात 20 मिनट तक चली.
साय ने कहा कि सोमवार को रक्षाबंधन के साथ ही पवित्र श्रावण मास का अंतिम दिन है, इसलिए वे मंदिर में पूजा-अर्चना करने उज्जैन आए हैं.
साय ने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री से बांग्लादेश में अशांति के बीच फंसी छत्तीसगढ़ की महिलाओं के बारे में पूछा गया.
उन्होंने कहा, "हमारी सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. जहां भी हमारी बहनें, बेटियां और छत्तीसगढ़ के लोग परेशानी में हैं, सरकार हर तरह से उनका साथ देती है."
ADVERTISEMENT