‘कानूनी कार्रवाई करूंगा’, संतोष पांडेय को भूपेश बघेल की ललकार!

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मंगलवार कहा कि राजनांदगांव के सांसद (संतोष पांडेय) ने उन पर लोकसभा के अंदर गंभीर आरोप लगाए हैं, वे अब उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.

follow google news

Bhupesh Baghel's challenge to Santosh Pandey- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मंगलवार को कहा कि राजनांदगांव के सांसद (संतोष पांडेय) ने उन पर लोकसभा के अंदर गंभीर आरोप लगाए हैं, वे अब उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.

बघेल ने कहा, जो सदस्य सदन का सदस्य नहीं है, उस पर निराधार आरोप लगाने के लिए मैं लोकसभा के स्पीकर महोदय को पत्र लिख रहा हूं.”

बघेल ने कहा कि इस विषय पर कानूनी सलाह लेकर ऐसे सुनियोजित दुष्प्रचार के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करूंगा.

बघेल ने कहा, मैं तो अब मुख्यमंत्री नहीं हू और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है तो अब यह महादेव सट्टा ऐपक्यों चल रहा है क्या इसका नाम विष्णु देव साय सट्टा ऐपरख दिया जाए.”

बता दें कि राजनांदगांव से सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में चर्चा के दौरान बघेल का नाम लिए बगैर कहा था कि पूर्व सीएम ने छत्तीसगढ़ में महादेव के नाम सट्टा ऐप चलाया.

    follow google newsfollow whatsapp