भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) को कांग्रेस ने बिलासपुर लोकसभा से प्रत्याशी बनाया हैं. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद देवेंद्र ने छत्तीसगढ़ TAK से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिलासपुर की आवाज बनने की कोशिश रहेगी. वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए देवेंद्र ने कहा कि सारी गारंटी जनता की होती है, किसी 1 व्यक्ति की नहीं. इतना ही नहीं देवेंद्र ने दावा कर दिया कि बेरोजगारी और महंगाई से मध्यमवर्ग के लोग हलाकान है. इस बार जनता का मूड बीजेपी के खिलाफ है.
ADVERTISEMENT
सबसे कम उम्र के महापौर भी रहे देवेंद्र
देवेंद्र यादव दुर्ग जिले की भिलाई नगर सीट से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय को चुनाव हराया है. देवेंद्र 2018 में पहली बार टिकट लेकर विधायक निर्वाचित हुए थे. 25 वर्ष की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के महापौर बनने वाले देवेंद्र छात्र राजनीति से ताल्लुकात रखते है. देवेंद्र यादव एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. इसके बाद एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय महासचिव पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में देवेंद्र यादव ने अहम भूमिका निभाई थी.
ईडी जांच का सामना कर रहे हैं यादव
दूसरी बार विधायक बने देवेंद्र यादव विधानसभा में दुर्ग जिले की भिलाई नगर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. यादव कथित कोयला लेवी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं, जिसकी जांच ईडी कर रही है. राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भी इस साल जनवरी में ईडी द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट के आधार पर कथित कोयला लेवी घोटाले में एक मामला दर्ज किया था जिसमें यादव को आरोपी के रूप में नामित किया गया है.
ADVERTISEMENT