CG Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन (Rikesh Sen) के विवादित बयान से सियासत गरमा गई है. दुर्ग लोकसभा के वैशाली नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में रिकेश ने कह दिया कि देश में कई भी धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करे तो उसकी गर्दन काटकर रख देना. रिकेश यहीं नही रुके, कह दिया कि धर्म की रक्षा के लिए जान देना पड़े तो जान भी दे देना, लेकिन धर्म को कभी बदलने नहीं देना.
ADVERTISEMENT
रिकेश के बयान पर पायलट की आपत्ति
बता दें दुर्ग लोकसभा में तीसरे चरण में यानी 7 मई को वोटिंग होनी है. ऐसे में चुनावी शोरगुल के बीच बीजेपी विधायक रिकेश सेन के इस बयान से बवाल मच गया है. रिकेश के बयान को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने आपत्ति जताई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि बीजेपी विधायक रिकेश सेन के धर्मांतरण करने वालों का सिर काट देना चाहिए वाले बयान पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. इस तरीके से धर्म, जाति और बिरादरी की बात करने से स्वस्थ्य लोकतंत्र की अच्छी परंपरा स्थापित नहीं हो रही है. बीजेपी विधायक के विवादित बयान से पता चल रहा है कि भाजपा में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. सचिन ने कहा कि तीसरे फेस का चुनाव बचा हुआ है. इस बीच ये बयान आना आपत्तिजनक है.
कांग्रेस को मिला बड़ा मौका
बीजेपी विधायक रिकेश सेन अपने बयान पर बने हुए है. हमारे संवाददाता रघुनंदन पंडा ने उनसे बात कि इस दौरान भी रिकेश ने कांग्रेस से ही सवाल कर दिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल में कांग्रेस की सरकार में धर्म परिवर्तन करने मुहिम चल रही थी. छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे चरण के चुनाव के दौरान भी बीजेपी- कांग्रेस के नेताओं के लगातार विवादित बयानों से पहले ही मामला हेट स्पीच तक पहुंच चुका है. ऐसे में एक बार फिर बीजेपी विधायक के इस विवादित बयान ने विपक्षी पार्टियों को बड़ा मौका दे दिया है. यहीं वजह है कि इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने ही पलटवार कर दिया है. छत्तीसगढ़ की 7 सीटों में बचे तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका भी पहुंचने वाले है. उनके सभाओं में भी बीजेपी विधायक के इस बयान को लेकर कांग्रेस की ओर से पलटवार करना तय माना जा रहा है.
दुर्ग से रघुनंदन पंडा की रिपोर्ट, छत्तीसगढ़ तक
ADVERTISEMENT