CG Lok Sabha Election: राजनांदगांव लोकसभा सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के नामांकन के साथ ही कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन कर किया. बघेल के नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत (Charandas Mahant), पूर्व मंत्री और विधायक अनिला भेड़िया, संगीता सिन्हा, देवेंद्र यादव, भोलाराम साहू समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. राजनांदगांव लोकसभा सीट में बघेल की एंट्री से वैसे ही मुकाबला हाईप्रोफाइल हो गया है. यहां बघेल का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय से है. भूपेश बघेल ने नामांकन भरने के साथ ही एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल उठाया है. कहां कि ईवीएम पर लोगों को विश्वास नहीं रहा.
ADVERTISEMENT
राजनांदगांव में बघेल जीत रहे- महंत
बघेल को नामांकन के लिए घर से निकलने से पहले उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने गुलाब का फूल भी भेंट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'राजनांदगांव लोकसभा के हर नागरिक के भरोसे को साक्षी मानकर आज नामांकन दाखिल किया है, जीतेंगे राजनांदगांव...नामांकन दाखिल करने के बाद बघेल केंद्र सरकार पर जमकर बरसे और कहा कहा कि लोकतंत्र में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश की जा रही है. वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने दावा कर दिया कि कोई कुछ कहे राजनांदगांव से हम प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं.
बघेल के तेवर से बढ़ी BJP की मुश्किल
प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला राजनांदगांव में देखने को मिल रहा है. राजनांदगांव लोकसभा में जीत की हैट्रिक लगा चुकी बीजेपी को चुनौती देने खुद भूपेश मैदान में उतर गए हैं. मुख्यमंत्री रहते बघेल ने इस लोकसभा में 2 नए जिलों की भी सौगात दे चुके है. इतना ही नही लोकसभा की 8 में से 5 विधानसभा सीटें कांग्रेस के कब्जे में है ऐसे में इस सीट पर बघेल की हुंकार से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती दिख रहीं हैं..
राजनांदगांव से परमानंद रजक की रिपोर्ट
ADVERTISEMENT