बस्तर की महिला नेता का बड़ा आरोप- ‘मैं पार्टी में रहकर असुरक्षित’

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बीजेपी युवा मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष बबीता गिरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी नेता रोते हुए कहती दिख रही हैं कि उनको BJP प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बदनाम कर रही हैं.

follow google news

Bastar News- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बीजेपी युवा मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष बबीता गिरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी नेता रोते हुए कहती दिख रही हैं कि उनको BJP प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बदनाम कर रही हैं.

युवा मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष ने वायरल वीडियो में रोते हुए कहा कि भाजपा पार्टी महिला की सुरक्षा नही कर पा रही है. इसमें उन्होंने सीएम साय और प्रदेश अध्यक्ष से गुहार लगाई और कहा कि बचा लो नहीं तो आत्महत्या करनी पड़ेगी.

क्या है पूरा मामला?

किरंदुल की रहने वाली बबिता गिरी का एक शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि बबिता गिरी भाजपा की  युवा मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष हैं. वे वायरल वीडियो में रोते हुए कह रही हैं कि मुझे वरिष्ठ भाजपाई नेता मीरा तिवारी जो वर्तमान में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हैं वे  आरोप लगाती हैं. किसी के भी साथ उनका नाम जोड़ती हैं.

सीएम से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक की शिकायत

बबीता गिरी ने करीब 1 मिनट 17 सेकेंड का यह वीडियो बनाया है. इसमें बता रही हैं कि दंतेवाड़ा के MLA चैतराम अटामी को भी पता है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. उनको प्रताड़ित किया गया है.

बीजेपी नेता ने कहा, सीएम साय और प्रदेश अध्यक्ष से गुहार है मेरी जान बचा लो. यदि इसी तरह से मीरा तिवारी जी करती रहीं तो आत्महत्या करना पड़ेगी. जिला भाजपा के सभी पदाधिकारियों को मेरी व्यथा की जानकारी है. बावजूद इसके मीरा तिवारी से कोई कुछ नही बोलता. हालात महोदय ये है कि मैं किसी भाजपाई नेता के बगल में बैठ नहीं सकती. इतना ही नहीं कोई पुरुष मुझे बैठाना भी नही चाहता, डर है कि कहीं उसे भी नाम जोड़ कर बदनाम न कर दिया जाए.

भाजपा में मैं सुरक्षित नहीं

बबीता गिरी ने वीडियो बनाया है. इसमें वे कह रही हैं, भाजपा में मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं. यदि मैं आत्महत्या करती हू तो सिर्फ मीरा तिवारी जिम्मेदार होगी.”

 

मीरा तिवारी बोलीं- मुझे बदनाम करने की कोशिश

मीरा तिवारी ने कहा कि बबीता गिरी जो कह रही हैं कि उनके बारे में उन्होंने कुछ बातें कही हैं, वे सरासर गलत हैं. सिर्फ उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है.  BJP प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मीरा तिवारी का कहना है कि वे पिछले 35 साल से भाजपा संगठन में हैं, लेकिन आज तक किसी ने भी उन पर इस तरह का आरोप नहीं लगाया है.

 

    follow google newsfollow whatsapp